डिजिटल इंडिया में रघुनाथपुर के एक गांव में जाने की सड़क नसीब नही
अमृत काल मे सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गांव के अस्तित्व में आने के बाद से एकमात्र पगडंडी रास्ते के सहारे दिन काट रहे है लोग
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
विश्वगुरु बनने की बात करने वाले और डिजिटल इंडिया के युग मे रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के बडुआ पंचायत अंतर्गत वैश्य के बारी गांव में जाने को आजतक रास्ता नसीब नही हुआ है।
अमृत काल में सड़क की मांग को लेकर आज गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.
ग्रामीण और रास्ते की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी कहते है कि यह गांव जबसे अस्तित्व में आया तब से आज तक गांव के लोगों को सड़क नसीब नही हुआ। हम लोगों की जिंदगी एक पगडंडी के सहारे व्यतीत हो रहा है।दो हजार की आबादी वाला वैश्य के बारी गांव के
ग्रामीण सड़क के लिए तरस रहे है।वही इन प्रदर्शन करियो का कहना था कि चुनाव के वक्त वोट लेने के लिए सभी सड़क बनवाने का झूठा आश्वासन देते है और चुनाव बीतते ही भूल जाते है।ग्रामीण बताते है कि सबसे ज्यादे परेशानी बरसात के समय में होती है.घुटने तक जलजमाव हो जाता है
जिससे स्कूली बच्चे और महिलाओं को स्कुल और बाजार जाने में काफी परेशानियां और जिल्लत झेलनी पड़ती है।
मौके पर प्रदर्शनकारियों में जितेंद्र कुमार पटेल, सुनील पटेल, उपेंद्र कुमार, राज कुमार, अमलेश बिन अनिल बिन,बिहारी यादव, चनु बिन,अरविंद पटेल, भीखम तुरहा, श्री निवास पटेल, राजेश कुमार, उमरावती देवी, ललिता देवी, मंजेश कुमार,दिनेश बिन , राजेन्द्र बिन, कलावती देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : तेज आवाज से परहेज करने वाले मरीज के पास दिन भर बज रहा है तेज आवाज में लाउडस्पीकर
महाराजगंज में पत्रकार पर हमला करने के मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार, बदला लेने के लिए किया था हमला
बड़हरिया मेंअनियंत्रित स्कार्पियों बिजली के पोल से टकराई, दो की मौत, चार घायल
मैरवा में शिक्षक का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
2565 पीस बंटी-बबली शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, जेल
छह फ्लेवर्स की चाय की दुकान पर उमड़ी भीड़