हत्यारे को छुड़ाने रुद्रपुर कोर्ट में शूटआउट की थी साजिश!
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
उत्तराखंड में एक के बाद एक सड़क हादसों की खबरें आईं. नैनीताल में भवाली रोड पर एक भीषण हादसे में 100 मीटर गहरी खाई में एक कार गिर जाने से 3 लोग घायल हुए. वहीं, देहरादून से लौट रहे प्रयागराज के भाजपा नेता आदित्य नारायण मिश्र की मौत नैनीताल हाईवे पर एक सड़क हादसे में हो गई. यह वही मिश्र हैं, जिनका नाम पूर्व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में दर्ज किया था. इधर, उधमसिंह नगर ज़िले से कोर्ट रूम में शूटआउट की साज़िश नाकाम होने का मामला भी सुर्खियों में रहा.
पहले सड़क हादसों की बात करें तो नैनीताल से भवाली की तरफ जा रही एक कार खाई में गिर जाने के बाद तन घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया. वहीं, टिहरी ने बताया कि एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते एक घायल को गजा अस्पताल भिजवाया गया. एक अन्य खबर के मुताबिक सड़क पर बने डिवाइडर से कार के टकरा जाने से यूपी के भाजपा नेता मिश्र और उनके दोस्त की मौत हो गई. दोनों एक शादी कार्यक्रम के बाद देहरादून से लौट रहे थे.
कोर्ट रूम में थी गोलीबारी की साजिश
उधमसिंहनगर पुलिस की सतर्कता से कोर्ट रूम में गोलियां बरसाकर हत्या के मामले में पेशी पर आने वाले मुजरिम को छुड़ाने की बड़ी साजिश नाकाम हो गई. पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से असलहे बरामद किए. इस साजिश में शामिल 4 फरार बदमाशों की तलाश जारी है. डीआईजी और एसएसपी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फेंस में बताया कि 2018 में किच्छा के समीर हत्याकांड में जेल में बंद हार्डकोर क्रिमिनल अंग्रेज सिंह को छुड़ाने की साजिश रची गई थी.
20 अप्रैल को रुद्रपुर जिला कोर्ट में अंग्रेज की अंतिम पेशी थी. इससे पहले ही पुलिस ने कोर्ट परिसर से दो बदमाशों रिंकू और उदयवीर को असलहों सहित पकड़ लिया. रिंकू ने पुलिस को बताया कि अंग्रेज की जमानत न हो पाने के चलते अंतिम पेशी के दौरान कोर्ट रूम में गोलियां चलाकर उसे छुड़ाने की साजिश की गई थी. डीआईजी ने बताया कि रिंकू और उदयवीर पर अपहरण, हत्या के केस दर्ज हैं. इस मामले में गैंगस्टर एक्ट लगाया जा रहा है.
तस्कर बेचने जा रहा था तेंदुए की खाल
तराई केन्द्रीय वन प्रभाग और कुमाऊं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने किच्छा के पुलभट्टा से वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर से कब्ज़े से तेंदुए की खाल बरामद की गई. खटीमा निवासी तस्कर ने बताया कि 6 महीने पहले उसने खटीमा के सुरई रेंज के जंगल मे फंदा लगाकर तेंदुए का शिकार किया था. वह खाल बेचने जा रहा था, तभी पकड़ा गया. गौरतलब है कि एसटीएफ एक साल के भीतर बाघ और तेंदुए की 8 खालें बरामद कर चुकी है.
- यह भी पढ़े…..
- दुकान से लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी की हत्या,शूटर्स ने मारी गोली.
- रसगुल्ले खाने के बाद बवाल में दुकानदार को युवक ने मार दी गोली.
- मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण के तीसरे चरण की हुई शुरुआत
- सम्मानपूर्ण मातृत्व देखभाल व सुरक्षित प्रसव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को मिला प्रशिक्षण