बिहार को दहलाने की थी साजिश… लॉरेंश विश्नोई गैंग का एक और गुर्गा अरेस्ट

बिहार को दहलाने की थी साजिश… लॉरेंश विश्नोई गैंग का एक और गुर्गा अरेस्ट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  स्‍टेट डेस्‍क:

गोपालगंज पुलिस ने एसटीएफ की मदद से तिहाड़ जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक और गुर्गे को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गुर्गे की पहचान राजस्थान के अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र के केसरपुर गांव के दिनेश सिंह रावत के रूप में की गयी है.दिनेश सिंह रावत को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस गोपालगंज लेकर पहुंच चुकी है.

यहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए और बिहार एटीएस की टीम उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ में दिनेश सिंह ने कई अहम खुलासे किए हैं. गैंगस्टर से जुड़े कई और गुर्गों का नाम सामने आया है. उसके अन्य साथियों की तलाश में मुजफ्फरपुर और राजस्थान में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.पूछताछ में जुटी एनआईए व एटीएस की टीम गोपालगंज पुलिस अब तक की कार्रवाई में लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग से जुड़े तीन गुर्गों को गिरफ्तार कर चुकी है.

 

लॉरेंस बिश्नोई के तीन गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के अनुसंधान में इनका झारखंड के जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू से कनेक्शन जुड़े होने की बात सामने आयी है.अमन साहू गैंग से लॉरेंश बिश्नोई का कनेक्शन आया सामने अमन साहू और लॉरेंश बिश्नोई से कनेक्शन को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए), आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और बिहार एसटीएफ की टीम तीनों गुर्गों से पूछताछ कर रही है. कमल राव और संतनु शिवम को पहले से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

 

गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात के मुताबिक जेल में बंद दो गुर्गों को भी पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है. इनसे लगातार पूछताछ चल रही है. पूछताछ में कई और गुर्गों के नाम आये हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए राजस्थान और मुजफ्फरपुर में छापेमारी चल रही है.22 जुलाई को भी विदेशी हथियार के साथ गिरफ्तार हुए थे दो अपराधी गोपालगंज पुलिस ने यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट के पास नागालैंड की बस से 22 जुलाई को दो अपराधियों को ऑस्ट्रिया निर्मित चार विदेशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था.

 

इनमें राजस्थान के अजमेर जिले का कमल राव और मुजफ्फरपुर के गायघाट थाने के बोवारी गांव निवासी संतनु शिवम शामिल था.सभी अपराधियों से NIA और ATS कर रही पूछताछ दोनों ने पुलिस को पूछताछ में तिहाड़ जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करने की बात कही थी.

दोनों ने मोतिहारी व मुजफ्फरपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पूर्व में रेकी भी की थी. एसपी ने बताया कि इनकी निशानदेही पर एक स्पेशल टीम को को राजस्थान के अजमेर भेजा गया था. वहां से एक और अपराधी को गिरफ्तार कर लाया गया है.गिरफ्तार अपराधी के लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े होने के साक्ष्य मिले हैं.

यह भी पढ़े

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, बेगूसराय में गोली मारकर फाइनेंस कंपनी के स्टाफ की हत्या

समस्तीपुर में बाइक लूटकांड में 2 अपराधी गिरफ्तार

अवैध हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

मशरक की खबरें :  कस्‍तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सखी वार्ता का आयोजन

अब आशा कार्यकर्ता भी बनवाएंगी आयुष्मान कार्ड , बीडीओ ने की बैठक

स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

पौधारोपण के जरिए ही भविष्य की पीढ़ी को सुरक्षित रखा जा सकता है- जिला पदाधिकारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!