विधिक जागरूकता शिविर में असंगठित मजदूरों को संगठित करने पर हुई चर्चा.
श्रीनारद मीडिया, ऍम सुवर्णा,भगवानपुर हाट , सीवान
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिवान के आदेशानुसार प्रखण्ड के दक्षिण साघर सुल्तानपुर पंचायत के पंचायत भवन परिसर में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन अधिवक्ता सह मुखिया सुशील कुमार मिश्र के अध्यक्षता में आयोजित की गई । शिविर में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए विधिक सेवाएं स्किम 2015 पर विस्तार से चर्चा की गई । अधिवक्ता सह मुखिया श्री मिश्र ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों की संख्या काफी है ।
उन्होंने असंगठित क्षेत्र के कौन लोग मजदूर की श्रेणी में आएंगे इस पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि इन मजदूरों को सुबिधा के नाम पर कुछ भी प्राप्त नही होता है । क्योंकि उनका कोई संगठन नही है जो उनकी आवाज को उठा सके । उन्होंने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक इनकी संख्या अनगिनत होने के बावजूद भी ये मजदूर आये दिन शोषण के शिकार हो रहे है । जरूरत है इन्हें चिन्हित कर इनका पंजीकरण कराने का ।
इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष हरिमोहन सिंह, ए एस आई सुजीत पासवान , पंचायत सचिव केशव चंद उपाध्याय,मनरेगा पीआरएस विनोद कुमार,ग्राम कचहरी सचिव, पी एल भी राम दर्शन,मिथलेश कुमार सिंह,मनीष कुमार,भागवत मांझी , ,सुरेंद्र मिश्र ,अजय राय,मुरारी साह, सुदामा सिंह,विनय कुमार,नन्द किशोर सिंह, बासुदेव सिंह आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
- यह भी पढ़े…….
- भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन सम्पन्न.
- भूखे-प्यासों के भोजन की सतत् व्यवस्था कोई योगी ही कर सकता है-कमांडेंट अभिषेक।
- सर्पदंश से मांझी सीतलपुर निवासी मनमोहन उर्फ भूअर की हुई मौत.
- विश्व कल्याणार्थ अम्बिका भवानी मंदिर मे वार्षिक पूजनोत्सव संपन्न.