स्नातक परीक्षा के तीसरे दिन प्राचार्य व अंचलाधिकारी के बीच हुआ विवाद
दोनो एक दूसरे के बिरुद्ध लगाया गम्भीर आरोप
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के एच आर कॉलेज अमनौर में बिगत शनिवार से स्नातक पार्ट वन की परीक्षा चल रहा है।परीक्षा के तीसरे दिन एच आर कॉलेज के प्राचार्य व अंचलाधिकारी में तू तू मैं के साथ एक बड़ा विवाद बढ़ गया।दोनो के आपसी विवाद में अन्य कर्मी पुलिस पदाधिकारी मुदर्शक बने हुए थे।
अंचलाधिकारी ने आग बाबुल होकर प्राचार्य की गिरफ्तारी कराने की बात तक कह डाली।मामला बस इतना था कि अंचलाधिकारी परीक्षा के दौरान दल बल के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुँचे तथा परीक्षा हॉल में जाकर परीक्षार्थियों की जांच करना शुरू कर दिया। ।
इसी बीच प्राचार्य पुष्पराज गौतम ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक या प्राचार्य के साथ ही अंदर जाना चाहिए था।इसी बात पर अंचलाधिकारी व प्राचार्य के बीच विवाद बढ़ गया।
प्राचार्य पुष्पराज गौतम ने कहा कि परीक्षा के दौरान अंचल अधिकारी अमनौर पुलिस बल के साथ अचानक महाविद्यालय में प्रवेश किए और वह सीधे परीक्षा हॉल में जाकर चेकिंग करने लगे। इस बात की जानकारी हुई तो उनके द्वारा बोला गया कि पहले आपको परीक्षा नियंत्रक और केंद्र अधीक्षक को साथ में लेकर या उनको सूचित करते हुए जाना चाहिए था ।
इस पर अंचलाधिकारी आग बबूला हो गए और हमारे साथ दुर्व्यवहार करते हुए गिरफ्तार करने तक की धमकी दे दी । यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस महाविद्यालय से हजारों की संख्या में विद्यार्थी राज्य के विभिन्न सेवाओं में जाते हैं अधिकारी बनते हैं। और वही इस महाविद्यालय के गुरु के साथ अपने पद के नशे में चूर अंचलाधिकारी द्वारा किया गया दुर्व्यवहार शर्मनाक है।इन्होंने इस घटना को लेकर सीओ के बिरुद्ध मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की बात कही है।
इधर अंचलाधिकारी अमनौर अजय कुमार ने कहा कि प्राचार्य द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।मुझे फ्लाइंग स्क्वार्ड बनाया गया है।मैं परीक्षा केंद्र पर गया बाहर कोई नजर नही आये।अंदर गया तो देखा परीक्षार्थियों कदाचार कर रहे है तथा अंदर प्राचार्य भी थे।इतने में दो चार छात्रों का कॉपी ले लिया।
यह देख प्राचार्य मेरे साथ दुर्वब्यवहार करते हुए कॉपी छीन लिए परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया।मैं काफी अपसेट हो गया हूं।इन्होंने प्राचार्य के बिरुद्ध जिलाधिकारी से शिकायत करने की बात कही।
इधर परीक्षा के प्रथम दिन भी प्राचार्य व स्टेटिक दण्डाधिकारी जसवंत सिंह के बीच विवाद हुआ।प्राचार्य ने उनके बिरुद्ध मढ़ौरा दण्डाधिकारी को लिखित शिकायत कर करवाई करने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़े
शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी के जीत से शिक्षको में हर्ष
पटना पुस्तक मेला आयोजन समिति द्वारा रंगकर्मी राजेश राजा को मिला सम्मान
सिधवलिया की खबरें : काम,क्रोध,अभिमान,लोभ आदि से मनुष्य का मनुष्यत्व हो जाता है समाप्त
औराई में हुए सीतामढ़ी के युवक की हत्या में चार अपराधी गिरफ्तार
घर के बारह खड़ी महिलाओं को स्कॉर्पियो ने रौदा, एक की मौत