Breaking

रास्ते का चल रहा था विवाद, पड़ोसियों ने युवक को मार दी गोली

रास्ते का चल रहा था विवाद, पड़ोसियों ने युवक को मार दी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

आरा के जगदीशपुर थाना के कौरा गांव के पास जमीन विवाद को लेकर हथियार से लैस पड़ोसियों ने एक शख्स को गोली मारकर जख्मी कर दिया.घायल व्यक्ति को गोली कान के पीछे सिर में लगी है. इस वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.घायल शख्स की पहचान कौरा गांव निवासी स्वर्गीय पलटू राम के 35 वर्षीय पुत्र दिनेश पाल के रूप में हुई है.बताया जाता है कि दिनेश पेशे से दिहाड़ी मजदूर का काम करता है.

इधर, गोलीबारी में युवक के घायल होने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को तुरंत इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित डॉ विकास सिंह के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. इसके साथ ही पुलिस ने घटना की छानबीन भी शुरू कर दी.पुलिस का कहना है कि गोलीबारी के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है,जो जख्मी का पड़ोसी है.

वहीं घायल दिनेश पाल की मानें तो वह आज सुबह अपने घर से शौच करने के लिए गया हुआ था. जब वह शौच कर अपने घर आ रहा था. तभी गांव के जितेंद्र पाल और नीराला सिंह बाइक पर सवार होकर आए और पीछे से हमको गोली मार दी. दिनेश ने बताया कि गोली लगने के बाद मैं घायल होकर जमीन पर गिर गया. मेरा इनसे जमीन और रास्ता को लेकर विवाद चल रहा था और इसी के खुन्नस में इन लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. वहीं घायल के भतीजे ने बताया कि हमारे पट्टीदार श्री राम भगत से रास्ते को लेकर झगड़ा चल रहा था.

आज जब मेरे चाचा शौच के लिए गए हुए थे. इसी दौरान जितेन्द्र पाल और नीरज ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया.इस घटना को लेकर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. इसके बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी जितेन्द्र पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है

यह भी पढ़े

प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार

समस्तीपुर जंक्शन पर खड़ी बिहार संपर्क क्रांति में अचानक हुए धमाके से मची भगदड़, जानें क्या थी इसकी वजह

राहुल पांडेय की जघन्य हत्या के बाद अपराधियों पर प्रशासन से कठोर कार्रवाई करने की मांग ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ ने किया

Sawan 2024 Festivals:  (सावन उत्‍सव)  मंगला गौरी व्रत, नाग पंचमी, रक्षाबंधन, देखें सावन माह में आएंगे कौन से बड़े पर्व

बाढ़ में 3 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार:पुलिस टीम पर हमला और फायरिंग मामले में थी तलाश; 1 पिस्टल, कट्टा…11 जिंदा कारतूस बरामद

दरभंगा: कोर्ट ले जाने के दौरान पैसा लेकर वारंटी को छोड़ा, एसपी ने किया तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!