मुखिया व पूर्व जिला पार्षद के परिजनों के बीच जमकर हुई मारपीट

मुखिया व पूर्व जिला पार्षद के परिजनों के बीच जमकर हुई मारपीट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

चाकू के साथ अन्य हथियार से दोनों एक दूसरे पर किया हमला ,
मारपीट की इस घटना में उपच्चार के दौरान पूर्व जिला पार्षद की हुई मौत

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

एस एच 73 अमनौर भेल्दी मुख्य पथ के बीच पुरानी राजनीति रंजिस को लेकर धरहरा पंचायत भवन के निकट मुखिया व पूर्व जिला पार्षद के परिजनों के बीच हुई जमकर मारपीट,जहा दोनों तरफ से एक दूसरे पर लाठी डंडे व चाकूबाजी से किया हमला,मारपीट इतनी जबरदस्त हुई कि गांव में तहलका मच गया।अस्पताल व थाना परिसर में देखते ही देखते लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।घटना बुधवार की देर रात्रि की है।इस मारपीट की घटना में चार ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए।।

जिनका उपच्चार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।डॉक्टर ने प्राथमिकी उपच्चार के बाद घायलों को छपरा रेफर कर दिया।घायलों में धरहरा कला गांव के अमनौर भाग एक के पूर्व जिला पार्षद भाजपा नेता आशुतोष कुमार सिंह 45 वर्ष इनके पुत्र आदित्य कुमार 21 वर्ष है वही दूसरे पक्ष से इसी गांव के धरहरा पंचायत के मुखिया पति पूर्व मुखिया दिलीप सिंह के पुत्र गोलू कुमार उर्फ गौरव कुमार सिंह 19 वर्ष रूपेश कुमार 23 वर्ष बताया जाता है।

पूर्व जिला पार्षद आशुतोष कुमार सिंह की स्थिति दैनीय बताई जा रही थी।पीएमसीएच में पिता पुत्र का उपच्चार चल रहा था।जहा उपच्चार के दौरान पूर्व जिला पार्षद ने दम तोड़ दिया।इनके मृत्यु से परिजनों में कोहराम सी मंच गई ।इस घटना के सम्बंध में मृतक आशुतोष सिंह के घायल पुत्र आदित्य का कहना है कि बुधवार की सँध्या आठ बजे पिता के साथ बाइक से नेवता कर के आ रहे थे।पिता एक हाथ से दिबयांग थे।मैं बाइक चलाकर ले आ रहा था।गांव में जैसे ही धरहरा पंचायत भवन के निकट पंहुचा मुखिया के साथ सभी परिजन उसमें छुपे हुए थे।लाठी डांटे धार दार हथियार बंदूक के साथ निकल अचानक जानलेवा हमला कर दिया।सर से लेकर पाव तक चाकू व अन्य हथियार से गोद दिया,।जिससे हमदोनो खून से लतफ़्त होकर सड़क पर गिर पड़े हुए थे।

गांव के कुछ लोगो ने आनन फानन में अस्पताल पहुँचाया।इस मामले में मुखिया के पूरे परिजनो का साथ होने का आरोप लगाया है।इधरमुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह ने भी पूरे परिवार के साथ मारपीट कर घायल करने का आरोप पूर्व जिला पार्षद एवं उनके पुत्र पर लगाया है मालूम हो कि मृतक आशुतोष सिंह 2001 में अमनौर भाग -1से प्रथम पंचायत चुनाव में जिला पार्षद पद से निर्वाचित हुए थे।इस बार भी जिला पार्षद के प्रत्यासी थे,परन्तु इनकी हार हो गई।

इनके एक पुत्र व दो पुत्री है।अभी किसी की शादी नही हुई है।पिता के मौत से सभी अस्पताल में रो रो कर बेसुध परे है।घटना को सुन गुरुवार की सुबह डीएसपी नरेश पश्वान मौके पर पहुँच मामले का तहकीकात किया।थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।पुलिस त्वतारित करवाई करते हुए मुखिया पति दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।जेल भेजने की बात कही।परन्तु पूर्व जिला पार्षद की मौत की पुष्टि इनके द्वारा नही की गई है।

यह भी पढ़े

मांझी की खबरें – गुडगांव में तीन मंजिला इमारत से गिरने से मजदूर की मौत

प्रेरक प्रसंग   :  पुजारी को  नेक काम का  मिला इनाम, एक बार जरूर पढ़े

बकरीद पर्व पर मशरक के विभिन्न ईदगाह में पढ़ी गयी नमाज, मढ़ौरा एसडीओ और डीएसपी रहें मौजूद

बिहार के बेटे को मिली केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी, वीके सिंह बने CRPF के एडीजी; गृह विभाग में दे चुके हैं सेवा

विशम्भरपुर थाना अंतर्गत वाहन जाँच के क्रम मे चोरी की दो मोटरसाईकिल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!