अमनौर के तरवार में मुखिया व पूर्व मुखिया के समर्थकों के बीच हुई जमकर मारपीट
दोनों ने एक दूसरे पर चाकू से जानलेवा हमला होने की बात कही
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए दो माह से अधिक हो गया,लेकिन जीत हर के प्रतिशोध लोगो के बीच से अभी गया नही है।मंगलवार को प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में अचानक दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट व
चाकूबाजी।इस घटना से मुख्यालय परिसर कुछ देर के लिए कुरुक्षेत्र बन गया।लोगो मे अफरा तफरी सी मच गई । मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोगों की घायल होने की बात कही जा रही है।घायलों में एक पक्ष से तरवर पंचायत के मुखिया पंकज कुमार ,नीरज कुमार शैलेन्द्र राय शिकारपुर गांव के बताया जाता है,जिनका उपचार गरखा अस्पताल में हुई।
वही दूसरे पक्ष से तरवार गांव के शम्भू राय के पुत्र बिनोद राय व ख़ोरी पाकर गांव के अक्षय कुमार राय बताया जाता है।जिनका उपचार अमनौर पीएचसी में कराई गई है।
एक पक्ष के निवर्तमान मुखिया पंकज कुमार का आरोप है कि पंचायत के कार्य को लेकर मुख्यालय आया हुआ था।अचानक राकेश कुमार,अक्षय कुमार,बिनोद कुमार ने हमसे मारपीट करने लगे,चाकूबाजी करने का भी आरोप लगाया।वही बिनोद कुमार राय ,व अक्षय कुमार राय ने बताया कि पंचायत चुनाव में पूर्व मुखिया बिंदेश्वरी यादव के साथ रह रहे थे।
मंगलवार को राशन कार्ड बनवाने के लिए प्रखण्ड मुख्यालय आये हुए थे,मुखिया पंकज कुमार ने हमे देख कर गाली गलौज करने लगे,कहा साल वोट नही दिया है,अपने समर्थकों से कह कर हमपर हमला करा दिया,यहा तक कि जान से मारने की नीयत से चाकू से वार करने की बात कही है।घटना के सम्बंध में अमनौर थाना अध्यक्ष से सम्पर्क साधा गया पर फोन नही उठाया।
यह भी पढ़े
पंचदेवरी रेलवे स्टेशन का होगा काया कल्प : डीआरएम
पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए लोजपा के कार्यकर्ता दूसरे दिन भी अनशन पर बने रहे
काल बनकर आया घना कोहरा‚ बालवीर को लिया आगोश में
क्या लता दीदी का पुनर्जन्म होगा ?
महाभारत के ‘भीम’ प्रवीण कुमार सोबती लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध थे।