पानी बहाने को लेकर दो पक्षो मे हुई जमकर मारपीट
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव शनिवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच जमाकर हुई मारपीट की घटना में पक्षो की ओर से आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलो का उपचार सीएचसी में किया गया।
इस दौरान गंभीर रूप से घायल चार लोगों को छपरा रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि महम्मदपुर गांव निवासी रामप्रवेश सिंह एवं हिरालाल साह के परिवार के बीच कुड़ा कड़कट फेकने व पानी बहाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया।
बात विवाद होते होते दोनों पक्षो के बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षो की ओर से जमकर लाठी ठंडे चलाए गए। इस घटना में एक पक्ष के हिरालाल साह, दीपक कुमार एवं रंजीत साह जबकि दूसरे पक्ष की ओर से रोहित कुमार, अमीत कुमार, जयप्रकाश सिंह एवं सत्येंद्र सिंह घायल हो गए।
सभी घायलो को उपचार के लिए सीएचसी पानापुर लाया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए हिरालाल साह, दीपक कुमार एवं रोहित कुमार को बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया है। इस घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े
मशरक में फूड जंक्शन फैमली रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन
आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है बरकरार-अमित शाह
गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट,भारत के लिए मील का पत्थर है,कैसे?
अवैध बालू खनन में वर्चस्व को लेकर एक बार फिर गरजीं बंदूकें एक की गई जान
सिवान में दो गाड़ियों की टक्कर में एक की मौत, चार घायल