शराब छुपाने का विरोध करने पर दो पक्षो में हुई जबरदस्त मारपीट,प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर अगुआन पूरब टोला गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई जबरदस्त मारपीट,जिसमे दोनों तरफ से चार युवा बुरी तरह घायल हो गए।जिनका उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की गई।घायलों में एक पक्ष से चन्देश्वरी सिंह उर्फ बबुआ जी के पुत्र नीलेश कुमार सिंह,व रवि कुमार सिंह बताया जाता है।
वही दूसरे पक्ष से गोलू कुमार सिंह व किशन सिंह शामिल है।डॉ ने प्राथमिकी उपचार के बाद नीलेश कुमार सिंह गोलू कुमार को छपरा रेफर कर दिया।मारपीट के इस मामले में अमनौर हरनारायण पंचायत के सरपंच प्रत्यासी निर्मला देवी ने थाना में देकर सुनील सिंह अरविंद सिंह समेत पांच लोगों को अभ्युक्त बनाया है ,इनका आरोप है कि मेरा किराया का दिया गया दुकान के बगल में शराब छुपाया जा रहा था,
जिसका मेरा पुत्र विरोध किया,इसी को लेकर सभी लाठी डांटे धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया,बच्चे का बीच बचाव किया तो हमारी कपड़ा फार देने सोने का चैन व 80 हजार रुपया छिनने का आरोप लगाया,इन्होंने पुलिस से अपील कि ये सभी शराब माफिया व अपराधी किस्म के लोग है,कभी भी हत्या कर सकते है।
वही दूसरे पक्ष से वही दूसरे पक्ष से सुनील सिंह के पुत्र गोलू कुमार ने थाना में एक लिखित शिकायत की है,जिसमे चन्देश्वर सिंह व रवि कुमार समेत पांच लोगों को अभ्युक्त बनाया है।इनका आरोप है कि हमलोग घर मे थे,अचानक सभी लोग घर मे घुस हमला कर दिया,धारदार हथियार लाठी डंडे से मारपीट करने का आरोप लगाया है।थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।जांच कर करवाई करने की बात कही।
यह भी पढ़े
03 दिसम्बर विश्व दिव्यांग दिवस पर विशेष
अपने जन्मदिन पर पौधा लगाकर बीडीओ ने कर्मियों को किया प्रेरित
भाजपा पूर्वांचल मोर्चा द्वारा डीजल कम करने को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
03 दिसम्बर ? हॉकी के जादूगर ‘मेजर ध्यानचंद’ के पुण्यतिथि पर विशेष