बारात में फरमाइसी गाने को लेकर हुई मारपीट, पुलिस के उपस्थिति में शादी हुई संपन्न
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान ( बिहार ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अरूआ गांव में शनिवार की रात्रि बारात में आर्केष्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर लड़का पक्ष एवं ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गई ।
जिसमें दुल्हा का भाई राज नामक युवक चोटिल हो गया । सारण जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह गांव के सुदामा राम के पुत्र विष्णु कुमार की बारात अरुआं निवासी चंदेश्वर राम के घर आई थी।जिसमे द्वार पूजा के बाद बारात में फरमाइसी गाना बजाने को लेकर लड़का पक्ष और गांव वालों में मारपीट हो गई।
जिसमें दुल्हा के चोटिल भाई का उपचार भगवानपुर सीएचसी में किया गया । भाई के चोटिल होने एस नाराज दुल्हनने शादी करने से इंकार कर दिया।इसके बाद दोनो कन्या पक्ष एवं वर पक्ष के बीच काफी गहमा गहमी और तनाव उत्पन्न हो गई।जिसकी सूचना थानाध्यक्ष संजीव कुमार को दी गई।थानाध्यक्ष के निर्देश पर प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर अनिकेत कुमार स्थल पर पहुंच दोनो पक्षों को साझाबुझा कर अपने उपस्थिति में शादी को संपन्न कराया ।
बारात विदा होने के बाद कन्या के परिजनों एवं ग्रामीणों के बीच रविवार के सुबह जम कर मारपीट की घटना हो गई । दोनो तरफ से 19 लोग घायल हो गए । सभी घायलों का उपचार सीएचसी में किया गया । घायलों में कन्या पक्ष से मिनता देवी , शिल्पी कुमारी , संध्या कुमारी , शिवज्योता देवी , जानकी देवी , चंदेश्वर राम , तेतरा देवी तथा नीरज कुमार घायल हो गए है ।
जबकि दूसरे पक्ष के दिलीप कुमार राम,मुन्ना कुमार,सोनम कुमारी,उर्मिला देवी,किरण देवी,रामरती देवी,सुशीला देवी,फुलबदन देवी,आरती देवी,संतरा देवी घायल हुई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जाएगी ।
यह भी पढ़े
शोककुल माहौल में आखिरकार बहन की डोली मंदिर से हुई विदा
शिव परिवार मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा सह श्रीरुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
चैनपुर ओपी पुलिस ने शराब पीने के आरोप में तीन लोगो को किया गिरफ्तार
Khatron Ke Khiladi 13 में इस कंटेस्टेंट को कीड़े ने काटा, खतरनाक स्टंट करते हुए ऐसा हुआ हाल
क्या PM नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे?
श्रीनगर में जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग से उम्मीदें
सीएम सिद्दरमैया ने पहली कैबिनेट बैठक में 5 गारंटियों को मंजूरी दे दी,क्यों?
सनी देओल के हमशक्ल को देख लगेगा झटका! सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा VIDEO, आपने देखा?