मासूम के दिल में था छेद, सोनू सूद ने बचाई जान
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
राजस्थान (Rajasthan) की एक बच्चे की लिए अभिनेता सोनू सूद मसीहा बनकर आए. जालोर के भीनमाल की 5 महीने की मासूम के दिल में छेद था. सोनू सूद ने बच्ची के दिल का ऑपरेशन करवाया और उसकी जान बचाई. 5 महीने की सानिया नाम की इस बच्ची के दिल में छेद था और सांस नली भी दबी हुई थी. इलाज में 9 लाख रुपए खर्च आ रहा था. गरीब होने की वजह से परिवार बच्ची का इलाज करा पाने में असमर्थ था. ठीक इसी वक्त सोनू सूद हीरो बनकर उभरे.
सोनू ने परिवारवालाें की अपील पर सानिया का इलाज कराया है. करीब 25 दिन तक मुंबई में इलाज के बाद बच्ची स्वस्थ होकर घर लौटी है. इस खुशी में उसके परिवार वालों ने बेटी का नाम सोनू रखा है. खुद सोनू सूद ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की है. भीनमाल निवासी प्रमोद कुमार पुत्र प्रभु लाल जीनगर की बच्ची के दिल में जन्म से छेद था. बच्ची का इलाज करवाने में परिजन समर्थ नहीं थे, लेकिन एक ट्वीट से उसकी जिंदगी बदल गई. सोनू सूद की टीम ने तत्काल ट्वीट पर परिजनों से संपर्क किया था. फिर बच्ची को इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया. 25 दिन में एक दम स्वस्थ होकर बच्ची अब घर पहुंच गई.
सोशल मीडिया यूजर ने किया था ट्वीट
इलाज करवाने में परिजन असमर्थ थे. एक सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट पर सोनू सूद की टीम ने रिस्पॉन्स किया. जालोर जिले की सनिया नाम की बच्ची है जो 5 महीने की जिसके दिल में छेद था और सांस की नली दबी हुई थी. उसके परिजन इलाज करवाने में असमर्थ थे. बच्ची को इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया, जहां उसका इलाज कामयाब रहा. बच्ची के पिता प्रमोद जीनगर इससे पहले गुजरात के पालनपुर, अहमदाबाद में डेढ़ महीने से अपनी बच्ची का इलाज करवा रहे थे. इलाज के दौरान बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने दिल में छेद होने का ऑपरेशन करवाने की सलाह दी थी. गुजरात में इसके इलाज पर करीब 8 से 9 लाख खर्चा बताया गया था.
यह भी पढ़े
पादरी करता था नाबालिग युवती से रेप, पत्नी बनाती थी वीडियो, दोनों गिरफ्तार
2022 आपके लिए होगा काफी शानदार, राशिनुसार जानें किन गलतियों से आपको रहना होगा दूर
शिक्षक नेताओं ने शिक्षक की विधवा को सौंपी 65 हजार रूपये की सहायता राशि
गुरुजी और विद्यार्थी जी को दुनिया युगों तक करेगी याद
सिधवलिया की खबरें : करसघाट और सुपौली पंचायत के उप मुखिया और उपसरपंच का चुनाव संपन्न