Breaking

सीवान के हसनपुरा में पटाखा फोड़ने से लगा भीषण आग

सीवान के हसनपुरा में पटाखा फोड़ने से लगा भीषण आग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना हसनपुरा के सामने दीपावली की रात पटाखा फोड़ने के दौरान भीषण आग लग गई है। जिसमे एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एम नगर हसनपुरा थाना के ठीक सामने कुछ युवक पटाखा फोड़ रहे थे।

इसी दौरान पटाखा की चिंगारी एक दुकान में चली गई। दुकान में डीजल रखा था जिसमे आग लग गई। आग तेजी से पूरे दुकान में फैल गया। आग ने 5 दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना पर तुरंत अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची। स्थानीय कुछ लोगो के मदद से अग्निशमन विभाग की टीम भी आग बुझाने में जुटी थी।

इसी दौरान दुकान में डब्बे में पैक कर रखा डीजल ब्लास्ट कर गया। आग बुझा रहे दमकल कर्मी और स्थानीय लोग इसके चपेट में आ गए। जिसमे सभी गंभीर रूप से झुलस गए। सभी आग की लपटों के बीच फंसे रह गए। इसमें 8 दमकलकर्मी सहित एक दर्जन लोग झुलस गए हैं। सभी को हसनपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने सीवान रेफर कर दिया।

हालांकि सीवान सदर अस्पताल से भी 3 लोगो की स्थिति बेहद ही गंभीर देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। घटना रात के करीब 10 बजे की है। करीब ढ़ाई घंटा के के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। हालांकि घायलों की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

एसडीपीओ फिरोज आलम सीवान की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छान बीन में जुट गए है। एसडीपीओ फिरोज आलम ने बताया की सूचना मिली की पटाखा के चिंगारी के कारण यह आगलगी घटना घटी है। पूरे मामले की जांच कर रहे है।

यह भी पढ़े

दिल्ली-एनसीआर में दिवाली पर प्रदूषण का स्तर बढ़ा, AQI 400 के पार

दीपावली पर नौतन बाजार में रही रौनक, जमकर हुई खरीदारी

विदेशी कलाकारों की भाव भंगिमा देख हर्षित हो उठे रामनगरी के वासी

Leave a Reply

error: Content is protected !!