पटना में वैक्सीनेशन सेंटर पर धक्का-मुक्की, लोगों ने टीकाकरण के लिए आई 9 ANM कको बनाया बंधक…..
श्रीनारद मीडिया राकेश कुमार सिंह,सीवान
बिहार में पटना के पालीगंज हाई स्कूल में वैक्सीन लगवाने के लिए सोमवार को अचानक भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, वहीं वैक्सीन लेने के लिए कई लोगों को घंटों कतार में खड़े रहना पड़ा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. वैक्सीन के लिए उमड़ी भीड़ में लोग एक दूसरे से धक्का मुक्की करते नजर आए। बाद में लोगों ने टीकाकरण के लिए आई नो एनएम को बंधक बना लिया।
घटना से गुस्साए पालीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ आभा सिंह ने इसकी सूचना एसडीओ और थाना प्रभारी को दी। उन्होंने यहां तक कह डाला कि अगर लोग अपने आप को काबू में नहीं रखते हैं तो वह फिलहाल यहां टीकाकरण को बंद करवा देंगे। भीड़ इस तरह बेकाबू हो गई कि भीड़ को काबू में करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को स्थानीय थाना से मदद लेना पड़ा। सूचना पाकर स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और लाइन में लगकर टीकाकरण कराने की बात की।
अफरातफरी के कारण घंटों टीकाकरण का काम बंद रहा। लोगों के भीड़ के बीच टीकाकरण को आई 9 एएनएम को लोगों के कोप भाजन का शिकार बनना पड़ा। लोगों ने सभी एएनएम को घंटों रूम में बंधक बनाए रखा। हालांकि स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने बंधक बनाने की बात को सिरे से नकारते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिनॉय एवं टीकाकरण स्थल पर लोगों के बीच फंसी रही। मिली जानकारी के अनुसार पालीगंज हाई स्कूल में कोविड-19 टीकाकरण का काम चल रहा है। सोमवार की सुबह जैसे ही टीकाकरण का काम शुरू हुआ लोगों की भीड़ काफी संख्या में जमा हो गई।
इसमें महिलाओं की संख्या खासी देखी गई। लोग टीका के लिए उतार ले दिखे। दूसरी तरफ पालीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ आभा सिंह ने बताया कि उन्हें टीकाकरण के लिए कुल 1300 दिए गए थे जिसमें 690 डोज बाकी है और टीकाकरण दिलाने आए लोगों की संख्या हजारों से ऊपर है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर पालीगंज पीएससी के साथ भेदभाव करने का भी आरोप लगाया। लोगों के भीड़भाड़ और आक्रोश को देखते हुए उन्होंने यहां तक धमकी दे डाली कि अगर लोग शांतिपूर्वक टीकाकरण नहीं करवाते हैं तो वह तत्काल टीकाकरण को यहां बंद करवा देगी।
केंद्र की प्रभारी ने भीड़ को नियंत्रित होता देख एसडीओ सहित पालीगंज थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचते ही प्रभारी ने पूरे मामले की कमान संभाली । पालीगंज थाना प्रभारी दल बल के साथ हाई स्कूल पहुंचे । उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह शांति पूर्वक लाइन में लगकर टीकाकरण कराएं। दूसरी तरफ पालीगंज पीएससी के मेडिकल मैनेजर से बात करने पर उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पालीगंज पीएसी में मांग से काफी कम मात्रा में मेडिसिंस उपलब्ध कराया गया है टीकाकरण के लिए। उन्होंने बताया कि जितनी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है उससे काफी कम संख्या में दवा उनके पास उपलब्ध है।
इसे लेकर लोगों को समझाने बुझाने का भी काफी प्रयास किया गया लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं है। भीड़ अनियंत्रित होने के कारण पालीगंज हाई स्कूल पर टीकाकरण का काम फिलहाल सोमवार को बंद करा दिया गया है। इसकी जानकारी पालीगंज स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ आभा सिंह ने दी।
- यह भी पढ़े……
- देवी स्थान के जीर्णोद्धार एवं मंदिर निर्माण के लिए कमिटी के गठन।
- क्या लाल किले का नाम बदलकर नेताजी फोर्ट करने के पीछे कोई मजबूत कारण है?
- किन्नौर हादसा: दीपा शर्मा ने मौत से पहले पोस्ट की थी यह तस्वीर, प्रकृति को बताया था सब कुछ.
- सोमवार के दिन भगवान शिव की उपासना को विशेष फलदायी माना गया हैं.