बंगाल की वैन में स्टील से बना था सीक्रेट बॉक्स, खोलते ही पुलिस के उड़े होश, जानिए पूरी बात
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के अररिया जिले में मद्य निषेध विभाग ने शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी। पोठिया नेशनल हाईवे 27 पर पेट्रोल पंप के पास एक वैन से 303 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। तस्करों ने शराब की बोतलें वैन में लोहे की चादर के पीछे बने तहखाने में छुपा रखी थीं। पश्चिम बंगाल से लायी जा रही इस शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि NH 27 से शराब की तस्करी होने वाली है सीक्रेट बॉक्स में शराब उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही टीम ने NH 27 पर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद एक सफ़ेद रंग की मैजिक वैन वहां पहुंची। चेकिंग देखकर वैन सवार लोग वाहन भगाकर ले गए। काफी दूर तक पीछा करने के बाद पोठिया पेट्रोल पंप के पास उत्पादन विभाग की टीम ने वैन को रोका। शुरुआत में वैन की तलाशी लेने पर कुछ नहीं मिला।
लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर तस्करों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दो तस्कर गिरफ्तार उन्होंने बताया कि वैन में लोहे की चादर के नीचे एक तहखाना बनाया गया है, जिसमें शराब छुपाकर रखी गई है। जब वैन की स्टील की चादर को काटकर हटाया गया तो उसमें से शराब की बोतलें भरी हुई मिलीं।
पकड़े गए दोनों शराब तस्करों की पहचान पश्चिम बंगाल के कैनिंग थाना क्षेत्र के एस. के.मुन्ना और अरुण सेठ के रूप में हुई है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ केस दर्ज कर वैन को ज़ब्त कर लिया गया है। यह घटना बिहार में शराबबंदी के बाद से शराब तस्करों की सक्रियता को दर्शाती है।
यह भी पढ़े
20 दिन पहले सिंम्पी बनी थी थानाध्यक्ष, अब समस्तीपुर SP ने कर दिया लाइन हाजिर, जानें क्या है मामला…
लोडेड कट्टा के साथ मोस्ट वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार, दो बदमाश मौके से हुए फरार; मचा हड़कंप
नई दिल्ली: गोला-बारूद बनाने में बढ़ रहा भारत का दबदबा, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
रघुनाथपुर : मुरारपट्टी दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक,16 अक्टूबर को निकलेगा विशाल जुलूस
पटना जीआरपी का ब्लैकमेलर थानेदार समेत छह पुलिस वालों पर एफआइआर, अब तक तीन सस्पेंड
रघुनाथपुर : मुरारपट्टी दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक,16 अक्टूबर को निकलेगा विशाल जुलूस
बक्सर के शील अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शराब की पार्टी करते दो लोग गिरफ्तार, डॉक्टर फरार
नवादा में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार