सीवान के गुठनी में चार लोगों की मौत से मचा हड़कंप

सीवान के गुठनी में चार लोगों की मौत से मचा हड़कंप

जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

डीएम और एसपी ने दिए जांच के आदेश

श्रीनारद  मीडिया,सीवान (बिहार )

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के बेलूर गांव में चार लोगों की मौतकी सुचना मिलने से  हड़कंप मच गया है। जहरीली शराब पीने से सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है। मृतकों की पहचान शिवजी यादव, मनोज राम, अनवर मियां और दुखहरण राम हैं। तीन बेलोड़ी गांव तो एक बगल के गांव बेलउर का निवासी था।

परिजन चारों का शव लेकर दाह संस्कार करने के लिए पहुंचे थे लेकिन सामाजिक कार्यकताओं ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। उन्होंने एसपी को घटना से अवगत कराया क्योंकि गुठनी पुलिस मामले को रफा-दफा करने के मूड में थी।

घटना की सूचना पर पहुंचे डीएम अमित कुमार पांडे ने कहा है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा. एसपी को जांच का निर्देश दिया गया है.
एसपी अभिनव कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को बरामद कर लिया गया है. साथ ही मृतक के परिजनों और ग्रामीण से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बताया जा रहा है की गुठनी प्रखंड में पंचायत चुनाव सम्पन्न हो गया है।  जीत के बाद जीते उमीदवार जश्न करते है हो न हो इसी दौरान इन लोगो ने अधिक शराब पी ली हो ! वही सूत्रों की माने  तो गुठनी थाना यूपी सीमा  से सटे है जहा आसानी से शराब आ जाता है और पुरे चुनाव में प्रत्याशी छूटकर शराब बांटे  है।  भले बिहार में शराबबंदी है लेकिन पंचायत चुनाव में प्रत्याशी शराब बांटकर ही चुनाव लड़ रहे है।  यूपी सिमा से गुठनी सटे होने के कारण  यहाँ  हर जगह उपब्लध होता है, लेकिन भूत की तरह दीखता नहीं है ।

यह भी पढ़े

गर्लफ्रेंड का हुआ एक्सीडेंट तो  मौत से पहले बॉयफ्रेंड ने निभाया यह वादा

फतह मुबारक हो मुसलमानो, भारत के खिलाफ जीत इस्लाम की जीत

 5 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, मौत से एक दिन पहले मनाया गया था बर्थडे

चुनाव से पहले हुई मारपीट में भेल्दी की युवक की तरैया में हुई मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने 42 वर्षीय युवक को रौंदा, घटनास्थल पर ही हुई मौत

मनाई गई समाजसेवी बाबु शम्भु प्रसाद सिंह की 32 शहादत दिवस

हारा भारत,बने कई रिकॉड्स

Leave a Reply

error: Content is protected !!