सरकारी योजनाओं की जांच वरीय अधिकारियों के करने से में हड़कंप

 

सरकारी योजनाओं की जांच वरीय अधिकारियों के करने से में हड़कंप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जांच में नल जल व आंगनवाड़ी की खामियां उजागर

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भागवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के 13 पंचायतों में बुधवार को जिले के वरीय अधिकारियों ने पहुँचकर सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जांच की।इसकी खबर मिलते ही प्रखंड में हड़कंप मच गया।

बता दे कि राज्य सरकार के निर्देश पर जांच करने पहुँचे अधिकारियों ने कार्यस्थल पर पहुँचकर जांच किया।इस दौरान अधिकारियों ने सीधे जनता से सवाल जबाब कर योजना के संचालन, रखरखाव आदि विषयों की जानकारी ली।

इसी क्रम में ब्रह्मस्थान पंचायत में जांच करने पहुँची वरीय उपसमाहर्ता वृषभानु कुमारी ने वार्ड संख्या 01,04 ,10 में पहुँचकर भौतिक जांच किया।जिसमे वार्ड संख्या 01 व 04 के स्थानीय लोगों से मिलकर नल जल के संचालन की जानकारी ली।जिसमे स्थानीय लोगों ने बताया कि नल का जल निर्माण होने बाद से पानी सप्लाई नहीं हुई।जबकि 10 नम्बर वार्ड से जल मीनार पर योजना बोर्ड नहीं लगे होने पर वार्ड सदस्य को योजना का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया।

वही कस्तूरबा आवासीय विद्यालय हिलसर के जांच में स्वास्थ्य का अभाव व बच्चियों की कम उपस्थित सहित रखरखाव सही तरीके से नहीं होने पर वार्डेन को फटकार लगाई।आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 247 पर जांच के दौरान बच्चों की उपस्थिति मात्र 06 पाई गई।इसपर उपस्थित पंजी की मांग करने पर सहायिका ने उपस्थित पंजी ये कहते हुए उपलब्ध नहीं कराई की उपस्थिति पंजी सेविका के पास रहता है।

इसपर उन्होंने ने सीडीपीओ से मोबाइल पर बात करने की कोशिश की लेकिन सीडीपीओ से संपर्क नहीं होने की बात कही ।ब्रह्मस्थान पैक्स के जांच में पैक्स अध्यक्ष नहीं होने पर खरीदारी पंजी की जांच नहीं हो सकी।इसके उपरांत किसान मकेश्वर सिंह,टुनटुन सिंह,अनिल सिंह,बीरेंद्र सिंह सहित अन्य से पैक्स से संबंधित शिकायत को कलमबद्ध किया।

जिसमे हिलसर बीच चवर से योगेन्द्र राय घर तक खाड़ सफाई योजना जिसकी लागत खर्च 4.61 लाख का रोजगार सेवक से जानकारी ली।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनिय लाभुक के घर पहुँचकर उनसे पूछताछ किया।जिसमें दूसरे क़िस्त की राशि भेजने का निर्देश दिया।

जांच के क्रम में वरीय उप समाहर्ता वृषभानु कुमारी ने बाड़ी-बाड़ी से अन्य योजनाओं की जांच कर आवश्यक निर्देश दिया।उन्होंने ने बताया कि कई योजनाओं जैसे नल जल,जनवितरण प्रणाली,पैक्स,आंगनवाड़ी के जांच में भाड़ी अनियमितता पाई गई है।जिसमे सुधार करने की आवश्यकता है।वही महमदपुर पंचायत में जांच करने पहुची वरीय उप समाहर्ता प्रियंका कुमारी ने जांच किया ।

 

यह भी पढ़े

कॉरपोरेट अकाउंटिंग में उज्जवल कैरियर पर पटना में हुआ गंभीर मंथन

भाकपा माले  ने देशव्यापी आह्वान पर,  महंगाई के खिलाफ निकाला विरोध मार्च

एटीएम कार्ड बदलकर उच्चको ने खाता से चालीस हजार रुपया उड़ाया

Leave a Reply

error: Content is protected !!