बड़हरिया में लगा महाजाम, यात्री रहे परेशान

बड़हरिया में लगा महाजाम, यात्री रहे परेशान
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के मुख्यालय के जामो मोड़ पर जाम लगने से लोग दिन भर परेशान रहे। हालांकि यहां जाम लगना कोई नयी बात नहीं है। आये दिन जामो चौक पर घंटों जाम लगने से बाजार के दुकानदारों में आक्रोश है।

चूंकि लगातार जाम से उनका धंधा चौपट हो रहा है। वहीं राहगीरो का कहना था कि जाम लगे हुए दो घंटे से ज्यादा हो गए। लेकिन जाम हटने के बजाय बढ़ता ही गया । दरअसल बड़े वाहनों के बाजार में घुसते ही जाम की स्थिति आ जाती है।

खासकर जामो चौक पर बड़हरिया -जामो मार्ग में घुसने के दौरान सड़क जाम हो जाती है। ज्ञात हो कि दो घंटे बाद जब बड़हरिया थाना पुलिस जामो चौक पहुंची और जाम को काबू में किया।

बड़हरिया पुलिस के एक घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद चार बजे शाम को जाम हट सका । जानकारी के अनुसार जाम लगने का कारण, रिक्शा ,ठेला, मोटर साइकिल दुकानों के अगल-बगल लगने से गाड़ियों का आवागमन में काफी दिक्कत होती है और जामो चौक जाम हो जाता है।

इसके बाद साइकिल चालक और पैदल चलने वाले लोग का भी चलना मुश्किल हो जाता है। इस संबंध में कई बार अंचलाधिकारी से जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए दुकानदारों द्वारा आग्रह किया गया है।

लेकिन अंचल प्रशासन द्वारा इस दिशा मे आज तक कोई कारगर पहल नही की गयी। अतिक्रमण के कारण हमेशा जाम की समस्या बनती रहती है।बाजारवासियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम उठाया गया होता तो लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल गयी होती।

यह भी पढ़े

जाम की समस्या से जूझ रहे हैं  सहरसा

भगवानपुर हाट की खबरें : सारीपट्टी गांव में आई बारात से बोलेरो की हुई चोरी

सहरसा में कचरा प्रबंधन कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित 

शिविर में 215 छात्र-छात्राओं का निशुल्क हुआ नामांकन

सिधवलिया की खबरें : किसानों ने मनाया विश्‍वासघात दिवस

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!