गया में कबाड़ दुकान में कचड़े के ढ़ेर में हुआ विस्फोट, दुकानदार जख्मी, मौके पर पहुंच एफएसएल और बम निरोधक दस्ता कर रहा है जांच।

श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गया शहर के भीड़ भाड़ इलाका टीलहा धर्मशाला रोड में शनिवार को एक कबाड़ी दुकान में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट की आवाज सुन आस-पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। विस्फोट की आवाज सुन सड़कों से गुजर रहे लोग सहम गए और कुछ देर के लिए सड़कों पर आवागमन बंद हो गया। विस्फोट की घटना में कबाड़ी दुकानदार जौहर मंसूरी बुरी तरह जख्मी हो गया है। दुकानदार का दोनों हाथ जख्मी हो गया। एक हाथ की उंगली कट गई है। घटना के बाद तत्काल स्थानीय लोगों ने कबाड़ी दुकानदार को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। दुकानदार की स्थिति खतरे से बाहर बतायी गई है।

घटना की सूचना के बाद सिविल लाइन थाना की पुलिस और टाउन एएसपी पीएन साहू घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। टाउन एएसपी पीएन साहू ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। जो कबाड़ी दुकान का दुकानदार बताया जाता है। विस्फोट में उसकी एक उंगली कट गई है। घटना के बाद बम निरोधक दस्ता और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। घटनास्थल से कोई भी विस्फोटक या विस्फोटक पदार्थ बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कबाड़ी के दुकान में विस्फोटक कहां से आया और विस्फोट का कारण क्या था, सभी मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में भय बना हुआ. बताया जा रहा है कि कचरा में किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ होगा। दुकानदार कबाड़ के कचरे को बैग से निकालकर अलग कर रहा था। इस दौरान कचरे के बीच विस्फोट हो गया। वहीं घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है। मौके पर कई आलाधिकारी पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं।

कबाड़ दुकान में अचानक हुए बम विस्फोट की आवाज से मोहल्ले में दहशत फैल गयी। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवाज काफी तेज थी। काफी धुआं उठा था। मोहल्ले के लोग काफी डर गए और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन, कोतवाली, विष्णुपद समेत कई थानों की पुलिस और एएसपी टाउन पीएन साहू मौके पर पहुंचे। फिलहाल एफएसएल और बम निरोधक दस्ते की मदद से मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!