शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का हुआ हंगामा,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक अभ्यर्थी प्रतियोगिता परीक्षा के दूसरे चरण के तीसरे दिन शनिवार को अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा किया. परीक्षा केंद्र पर भाषा विषय का प्रश्नपत्र नहीं मिलने से नाराज अभ्यर्थियों ने काफी देर तक हंगामा किया. अभ्यर्थियों का आरोप है कि भाषा विषय के प्रश्न पत्र की कमी के कारण हमें प्रश्न पत्र नहीं मिला है. करीब 92 ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्हें प्रश्नपत्र नहीं मिला है. मामला शहर के वेम्बली इंटरनेशनल स्कूल में बने परीक्षा केंद्र का है.
92 अभ्यर्थियों को नहीं मिला प्रश्नपत्र
अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए निर्धारित समय से परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे. उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति भी दे दी गई, लेकिन परीक्षा के निर्धारित समय के अंत तक भाषा विषय का प्रश्नपत्र अभ्यर्थियों तक नहीं पहुंचा. जिसके कारण अभ्यर्थी प्रश्न पत्र के इंतजार में परीक्षा नहीं दे पाये हैं. करीब 92 अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र नहीं मिला है. वहीं, उसी परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र अन्य अभ्यर्थियों को दे दिया गया.
अभ्यर्थियों ने अधिकारी की गाड़ी रोककर किया हंगामा
बताया जा रहा है कि प्रश्नपत्रों की कमी के कारण प्रभावित अभ्यर्थियों को क्वेशन पेपर उपलब्ध नहीं कराये गये. प्रश्नपत्र नहीं मिलने से नाराज अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र पर अधिकारी की गाड़ी रोक कर हंगामा किया. पदाधिकारी उपेन्द्र यादव ने बताया कि प्रश्नपत्र की कमी के कारण कुछ छात्रों को प्रश्नपत्र उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. जिसके संबंध में आयोग को सूचित किया गया है