पेट्रौल टैंकर से धुंआ उठते देख अमनौर बाजार में मंचा अफरा तफरी
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
इंडियन ऑयल के पेट्रोल टैंकर में धुंआ उठते देख अमनौर बाजार में अफरा तफरी मंच गई।भारतीय स्टेट बैंक के निकट लोगो ने गाड़ी को रोक चालक को आगलगी की बात कही।टैंकर चालक को पता भी नही था कि टैंकर में आग लगी है।चालक उतरने के बाद उठते धुंआ को देख काफी भयभीत हो गया।
स्थानीय लोगो ने तुरंत इसकी सूचना अमनौरपुलिस अग्निशमन वालो दिया।इसके पूर्व ग्रामीणों ने किसी तरह गाड़ी के पास पहुँच लोटा बाल्टी के सहारे आग पर काबू पाया।टैंकर एसएच 73 मुख्य मार्ग पटना से चलकर मशरख की तरफ जा रहा था।चालक ने उठते धुंआ की तहकीकात किया तो पाया कि धुंआ गाड़ी के इंजन से उठी थी।
इधर पेट्रौल टैंकर में आग लगने की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई ।आस पास के लोगो मे कुछ देर के लिए भय का माहौल बन गया।सही समय पर गाड़ी रोक ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया अन्यथा एक बड़ी घटना हो सकती थी।
यह भी पढ़े
सड़क पर ही धू-धू कर जलने लगा स्कूल वैन, बड़ा हादसा टला
शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को पटना हाईकोर्ट से मिली राहत
क्या पश्चिम बंगाल में बाल विवाह में वृद्धि हो रही है?
अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसले का क्या मतलब है?
भारत में दिव्यांगों के लिये संवैधानिक ढाँचा और उनके सशक्तिकरण के लिये पहल