घर में दिनभर ‘खटपट’, शाम होते ही सब हो जाते ‘शांत’, कमरे में झांककर देखी पुलिस तो हो गई हैरान

घर में दिनभर ‘खटपट’, शाम होते ही सब हो जाते ‘शांत’, कमरे में झांककर देखी पुलिस तो हो गई हैरान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के बांका जिले के बेलहर में पुलिस ने एक अवैध मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। शनिवार देर शाम रत्तोचक नवटोलिया गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस ने नंदन यादव और उसके बेटे को गिरफ्तार किया।

मौके से कई अर्धनिर्मित हथियार, उपकरण जैसे कटर, ग्राइंडर, ब्लेड आदि बरामद हुए। पुलिस को शक है कि इस फैक्ट्री के तार मुंगेर के कुख्यात बरदह गांव से जुड़े हैं, जो अवैध हथियार निर्माण का गढ़ माना जाता है। घर में मिनीगन फैक्ट्री पुलिस के अनुसार, नंदन यादव पिछले पंद्रह सालों से मुंगेर से अवैध हथियार लाकर बेच रहा था।

इस दौरान उसका संपर्क कुछ हथियार बनाने वाले कारीगरों से हुआ। फिर उसने अपने घर में ही मिनीगन फैक्ट्री शुरू कर दी। स्थानीय पुलिस को इसकी भनक लगते ही उन्होंने एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा को सूचित किया। एसपी ने एक विशेष टीम बनाकर छापेमारी का आदेश दिया। इस कार्रवाई में पुलिस को काफी सफलता मिली।

पुलिस कर रही मामले की जांच
थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस अब इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के और भी सदस्य हो सकते हैं।

पुलिस जांच में जुटी है कि नंदन यादव किन-किन लोगों को हथियार बेचता था। और उसके मुंगेर कनेक्शन की भी गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, बरदह गांव लंबे समय से अवैध हथियारों के निर्माण और सप्लाई के लिए बदनाम रहा है। नक्सलवाद के दौर से ही यहां हथियारों का कारोबार फल-फूल रहा है।

यह भी पढ़े

सेवा, संवाद व सहकार का संगम महाकुंभ-2025+

पवित्र महाकुंभ में शरारती तत्वों की नापाक डिजिटल हरकतें

बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की होती महत्ती भूमिका-राहुल तिवारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!