नालंदा में पुलिस जवानों के बीच चले लात-घूंसे,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में लेनदेन के रुपयों के लिए दो पुलिसकर्मी ही आपस में लड़ गए। एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे और डंडे बरसाए। दोनों पुलिसकर्मी डायल 112 पर तैनात हैं। एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।यह मारपीट बीच सड़क पर सोमवार को हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है। दोनों एक दूसरे को लात-घूंसे से पीटते दिख रहे हैं।
थोड़ी देर में एक पुलिस वाला डायल -112 की गाड़ी से एक डंडा लेकर आता है फिर दूसरे को उससे पीटने लगता है।सड़क से गुजर रहे किसी शख्स ने दोनों की मारपीट का वीडियो बना लिया। लोग पुलिस वालों से कह रहे हैं कि मत लड़ो रे सस्पेंड हो जाओगे।
मामला सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहसराय रेलवे हाल्ट के पास का है। दोनों पुलिस वालों के नाम प्रदीप कुमार यादव और विकास गोस्वामी है। दोनों रहुई थाना क्षेत्र के डायल 112 टीम में तैनात हैं।
पैसों को लेकर हुई मारपीट
वीडियो में एक पुलिसकर्मी, दूसरे पुलिसकर्मी पर पैसे लेने का आरोप लगा रहा है। इतने में ही एक गाड़ी के अंदर से एक डंडा निकाल लेता है और दूसरे पर चला देता है। वहां मौजूद लोग दोनों पुलिस वालों को समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो नहीं मानते हैं।पुलिस को आपस में मारपीट करता देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोग कहते हैं कि ऐसा नहीं कीजिए दोनों सस्पेंड हो जाएंगे।
क्या बोले एसपी
वहीं इस मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान की जा रही है। बीच सड़क आपस मे मारपीट करने से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डायल 112 पटना से ऑपरेट होती है, लेकिन उस पर कार्यरत जवान नालंदा पुलिस बल के हैं।
- यह भी पढ़े……………
- जमीनी विवाद में चाकूबाजी, महिला समेत दो ज़ख्मी
- शांतिनिकेतन को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित करने का क्या महत्त्व है?
- भारत में आत्महत्या के प्रमुख कारक क्या है?