सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में 20 मिनट बिजली रही गुल, लोगों ने जलाई मोबाइल टॉर्च
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
पूरा बिहार इन दिनों बिजली संकट से जूझ रहा है। आलम ये है कि सीएम नीतीश कुमार को भी एक कार्यक्रम में कुछ देर तक अंधेरे में रहना पड़ा। दरअसल, पटना स्थित पाटलिपुत्र इनडोर स्टेडियम में गुरुवार (1 सितंबर) को देर शाम राष्ट्रीय जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में सीएम नीतीश कुमार के आने से ठीक पहले बत्ती गुल हो गई। लगभग 20 मिनट के बाद बिजली सप्लाई सुचारू हुई और कार्यक्रम की शुरुआत हो सकी।
स्टेडियम में जैसे ही सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कार्यक्रम के लिए पहुंचे, वहां अंधेरा था। कुछ देर उन्होंने इंतजार किया। इस दौरान वहां मौजूद दर्शकों में अफरातफरी रही। स्टेडियम में मौजूद लोगों ने मोबाइल टॉर्च जलाकर थोड़ी रोशनी की। सीएम और डिप्टी सीएम के पहुंचने के करीब 20 मिनट बाद बिजली आ गई। इस दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे कर्मी चौकन्ने हो गए। बिजली कटने के दौरान मंत्री से लेकर अधिकारी तक परेशान दिखे। गौरतलब है कि केंद्रीय सेक्टर से बिजली की आपूर्ति कम होने के चलते पिछले कुछ दिनों से राज्य में अघोषित कटौती हो रही है।
सीएम ने लगाया केंद्र से मदद न मिलने का आरोप: प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार लगातार खेल को बढ़ावा देने के लिए कई कामों को कर रही है। बिहार में इतनी गरीबी है फिर भी हम लोग खूब काम कर रहे है, बिहार को आगे बढ़ाने के लिए, लेकिन हमें केंद्र सरकार से जितनी मदद मिलनी चाहिए उतनी मदद नहीं मिल रही है।
बीजेपी ने कसा तंज: वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में बिजली गुल होने पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है। बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर राष्ट्रीय जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में बिजली गुल होने का वीडियो शेयर किया। इसके साथ ही बीजेपी ने लिखा, “बिहार में लालटेन युग का लोकार्पण हो गया है।”
बिहार में बिजली संकट: बिहार में केंद्रीय सेक्टर से पिछले कुछ दिनों से बिजली की सप्लाई कम हो रही है। इससे शहर से लेकर गांवों तक घंटों तक बिजली कटौती हो रही है। बुधवार को भी सेंटर से बिहार को 1200 मेगावाट कम बिजली मिली। जिस कारण अधिकतर जगहों पर 8 से 10 घंटे तक बिजली गुल रही। शहरी इलाकों की तुलना में गांवों में बिजली कटौती ज्यादा हो रही है। वहीं, NTPC की चार यूनिट पहले से ही शेड्यूल मेंटेनेंस के कारण बंद रहीं। जिस कारण बिजली संकट पैदा हुआ है।
यह भी पढ़ेगा
ASIA CUP: सुपर-4 के मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका
किसके दम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं नेता ?
सभी प्रखंडों में डोर टू डोर एसपी पाउडर का किया जाएगा छिड़काव
दुबई में सीवान के लाल डाक्टर अभिमन्नयु द प्राइड ऑफ होमियोपैथी सम्मान से हुए सम्मानित
बिहार में एक मां ने अपनी तीन बेटियों को गला दबा कर मार डाला
बिहार में एक मां ने अपनी तीन बेटियों को गला दबा कर मार डाला