सड़क दुर्घटना में मरे शिक्षक का शव आते ही मचा कोहराम
वारंटी गिरफतार भेजा गया जेल
अश्रु पूर्ण नेत्रों से देवी भक्तों ने किया मां दुर्गा सहित अन्य प्रतिमाओं का विसर्जन
श्रीनारद मीडिया एम.सुवर्णा, भगवानपुर हाट , सीवान
सीवान जिले में भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय के गांव रामपुर निवासी स्व गोपाल साह के 50 वर्षीय शिक्षक पुत्र महेश प्रसाद का शव सोमवार को छपरा से पहुंचते स्वजनों में कोहराम मच गया । शव जैसे उनके घर पहुंचा बजारवासियो की भीड़ जमा हो गई । मृतक शिक्षक के बड़े भाई लक्ष्मी साह ने बताया कि उनका छोटा भाई महेश प्रसाद सारण जिले के बनियापुर प्रखंड के पिपरा भारद्वाज टोला स्थित मध्य विद्यालय के शिक्षक थे ।
वह अपने शिक्षिका पत्नी रेणु देवी एवं एक पुत्र उज्ज्वल कुमार दो पुत्रियों रागनी कुमारी एवं पल्लवी कुमारी के साथ छपरा शहर में रहते थे । उन्होंने बताया कि सोमवार को वह अपनी स्कूटी से छपरा से अपने विद्यालय जा रहे थे कि उमधा के पास एन एक 331 पर ट्रक ने धक्का मार दिया । जिससे उनकी मौत हो गई । उन्होंने बताया उनके मृतक भाई की पत्नी सारण जिले के एकमा के शिक्षिका है ।
घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों ने घटना स्थल के लिए प्रस्थान कर गए । सारण जिला पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्मार्टम करा शव स्वजनों को सुपर्द कर दिया । जैसे ही शव उनके घर रामपुर गांव पहुंचा स्वजनों में हाहाकार मच गया । पत्नी एवं बेटियों का रो रो कर बुरा हाल हो गया । पड़ोसी मोहन प्रसाद , विक्की प्रसाद ,रविन्द्र शर्मा , विनय कुमार आदि पीड़ित परिवार को संभालने में जुटे थे ।
घटना पर शोक ब्यक्त करते हुए राजद नेता रीतेश सिंह ने कहा कि स्व महेश प्रसाद एक विलक्षण प्रतिभा के शिक्षक थे । मिलनसार ब्यक्ती में उनकी पहचान थी । महेश प्रसाद के आकस्मिक निधन से बाजार में शोक का माहौल है ।
वारंटी गिरफतार भेजा गया जेल
थाना क्षेत्र के मह्मदपुर गांव से रविवार की रात्रि में पुलिस ने एक वारंटी को गिरफतार किया । गिरफतार वारंटी भोला शर्मा है ।पुलिस गिरफतार व्यक्ति को सोमवार को जेल भेज दिया ।
अश्रु पूर्ण नेत्रों से देवी भक्तों ने किया मां दुर्गा सहित अन्य प्रतिमाओं का विसर्जन
प्रखंड के प्रसिद्ध दुर्गा प्रतिमा सहित अन्य सोलह देवी देवताओं का प्रतिमा विसर्जन सोमवार को देवी भक्तो ने अश्रु पूर्ण नेत्रों से किया । प्रखंड क्षेत्र के सारी पट्टी रौनक नगर गांव स्थित दुर्गा पूजा के बाद प्रति वर्ष पूर्णिमा के दिन प्रतिमाओं का विसर्जन करने की परम्परा है लेकिन इस वर्ष रविवार को पूर्णिमा का तिथि होने के कारण सोमवार को विसर्जन किया गया ।
सोलह प्रतिमाओं को सात ट्रैक्टर पर सवार कर सम्पूर्ण गांव का परिभ्रमण करा गांव के ही रौनक सरोवर में विसर्जित किया गया । जय दुर्गा , जय माता जी के उद्घोष के बीच ग्रामीणों ने उदास मन से माता को विदा किया । ग्रामीण महिलाओं द्वारा देवी दुर्गा को खोइछा देने का रश्म पूरा किया गया ।इस अवसर पर रघुवर पांडेय , मनिंदर सिंह , राम जनम सिंह , मुकेश सिंह , ओम प्रकाश पांडेय , मंटू सिंह , सुनील सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।
विसर्जन से पूर्व आस्था के साथ रौनक सरोवर पर संपूर्ण ग्रामीणों से अगले वर्ष पुनः आने की कमना कि तथा पूजा पाठ किया गया ।
- यह भी पढ़े…….
- गोपालगंज डीएम ने बंजरिया सीतलपुर पहुंचकर कि मामले की जांच
- जब मुलायम सिंह जी से मिलने के पहले मैं काफी सहमा हुआ था..
- बिहार में नगर निकाय चुनाव स्थगित होने उम्मीदवारों के चेहरे पर दिखने लगी है मायूसी
- छपरा की धरती पर सीवान ब्लड डोनर क्लब को किया गया सम्मानित