बसंत छपरा में युवक का शव पहुंचते ही मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के बसंत छपरा गांव में पोस्टमार्टम के बाद 26 वर्षीय युवक का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवक स्वर्गीय कामेश्वर रजक का बेटा पंकज कुमार था। पंकज अपने दोस्त हेमंत पटेल का सामान पहुंचाने उसके साथ कटेया थाना क्षेत्र गया था।
वहां से अगले दिन परिजनों को सूचना मिली कि पंकज की मौत हो गई है। सूचना पाकर परिजन कटेया पहुंचे। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। शव लेकर गांव पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। मृत पंकज की मां रामावती देवी ने कटेया थाने में आवेदन देकर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाई है।
प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पंकज के परिजन उड़ीसा में रहते हैं। अन्य परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। ताकि शव का दाह संस्कार किया जा सके। उधर बेटे की मौत से आहत मां रामावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। युवक की मौत से आहत बसंत छपरा गांव के कई घरों में चूल्हा नहीं जल सका। परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी।
यह भी पढ़े
भारतीय मुद्राओं का क्या इतिहास है ?
प्रधानाध्यापकों को दी गया विद्या अमृत नवाचारी शिक्षण शास्त्र की ट्रेनिंग
केरल में नरबलि की घटना ने देश को स्तब्ध कर दिया है |
महावीरी विजयहाता में ज्ञान-विज्ञान मेला के आयोजन संबंधी बैठक संपन्न