मृत किशोर का शव पहुँचते ही मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा लखनपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर मृत किशोर का शव रविवार को जैसे ही उसके घर पहुँचा पूरे गांव में कोहराम मच गया .परिजन जब मृत किशोर के शव से लिपट कर रोने लगे तो उपस्थित हर किसी की आंखें नम हो जा रही थी .मृतक दो भाइयों एवं तीन बहनों में सबसे बड़ा था .
मां ललिता देवी ,छोटा भाई रवि एवं तीन छोटी छोटी बहने निशा ,निक्की एवं खुशी कुमारी के करुण चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया था .इस बीच स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैक्टर को कब्जे में नही लिए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए एवं सतजोड़ा लखनपुर मुख्य मार्ग को जाम करने पर उतारू हो गए .
सूचना मिलने पर स्थानीय थाने में पदस्थापित एसआई अमीषा एवं महेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस पहुँची एवं ग्रामीणों को आश्वासन दिया एवं ट्रैक्टर को कब्जे में किया .मालूम हो कि शनिवार को बिजौली गांव निवासी प्रमोद राम का 13 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार को ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया था जिसकी इलाज के दौरान छपरा में मौत हो गयी थी .मृत छात्र सतजोरा स्थित एडवांस पब्लिक स्कूल में साइकिल से पढ़ने जा रहा था .
यह भी पढ़े
अपराधियों ने बारात लौट रहे दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत
हिन्दू संस्कृति में महिलाओं को है समान अधिकार
जे आर कॉन्वेंट दोन में बच्चों के बनाए मॉडल देखकर अचंभित हुए अतिथि, देखे वीडियो