दुर्गा पूजा अखाड़ा व जलूस मे डीजे, आर्केस्ट्रा व धारधार हथियार पर रहेगा प्रतिबंध 

दुर्गा पूजा अखाड़ा व जलूस मे डीजे, आर्केस्ट्रा व धारधार हथियार पर रहेगा प्रतिबंध
श्रीनारद मीडिया, अमित पांडेय, दरौली, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow


सीवान दरौली थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा आखाड़ा व जलूस को लेकर शांति समिति सदस्यों की बैठक अंचलाधिकारी विद्यभूषण भारती व थानाध्यक्ष रौशन कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति के लाइसेंस धारकों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सम्मानित सदस्यों ने भी हिस्सा लिया । बैठक में अंचला अधिकारी ने सभी पूजा समितियों से उनके पंडाल जुलूस की तिथि और जुलूस का रूट चार्ट के बारे में जानकारी लिए साथ ही यह निर्देश भी दिया गया कि सभी पूजा समितियां जुलूस का लाइसेंस जल्द से जल्द बनवा लें ।

उन्होंने बिना लाइसेंस के आखाड़ा व जलूस नहीं निकालने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा आखाड़ा मे डीजे, आर्केस्ट्रा व धारदार हथियार पर पाबंदी रहेगी। अगर कोई कानून का उल्लंघन करता है, तो निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही थानाध्यक्षकी रौशन कुमार ने कहा की दुर्गा पूजा के दौरान अशांति फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से निपटेगी । वही थाना प्रभारी ने बताया कि जिन जिन पूजा समितियों के अध्यक्ष ने अभी तक लाइसेंस का आवेदन नहीं दिया वे सभी आवेदन थाने में जमा कर दे ।

लाइसेंस धारकों को बीस-बीस वालेंटियर का आधार कार्ड थाने मे जमा कर दे। बैठक मे आए समिति सदस्यों द्वारा अखाड़ा जलूस के रास्ते मे काफी नीचें लटकते विद्धूत तार, अतिक्रमण व जलजमाव पर ध्यान आकृष्ट करने पर सीओ, बीडीओ और थानाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि अखाड़ा व जुलूस के रूट को हम सभी स्वयं निरीक्षण कर जो भी समस्या होगा उसकों दूर किया जाएगा।

मौके पर बीडीओ शिखा गुप्ता, एस आई अनिल कुमार सिंह, एस आई अमितेश कुमार, सरपंच राजेंद्र यादव, मुखिया देवेन्द्र सिहं, योगिनद्र राय , मुन्ना तिवारी, केशव प्रताप सिंह, बच्चा गुप्ता , हिर्दया पाण्डेय, बालेश्वर सिंह, दाया राम राय, नाजीर खाँ, अनिल ओझा , संजय सिंह , गंगा सागर सिंह, नासीर खा, उपेन्द्र साह, अरबाज अंसारी, मनोज सिंह , अम्बेश कुमार चौबे, रौनक चौहान, अनुराज चौबे , आस महम्द , शैलेन्द्र मिश्रा त्री गुना मणी तिवारी, संजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

यह भी पढ़े

अररिया: बाइक चोरी के आरोपी युवक के गुप्तांग में डाला मिर्च पाउडर, एक गिरफ्तार

जहानाबाद श्रावणी मेला भगदड़ कांड में  SDM पर गिरी गाज, विभागीय कार्यवाही का आदेश

अब बैंक भी नही है सुरक्षित। गया में केनरा बैंक के लॉकर से 25 तोला सोना गायब

शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं त्यौहार: एसडीएम

आर्थिक तकनीकी की जानकारी प्रत्येक नागरिक की प्राथमिकता

Leave a Reply

error: Content is protected !!