मोहर्रम के अवसर पर जुलूस निकालने पर रहेगी पाबंदी‚ प्रशासन की रहेगी पैनी नजर
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना परिसर में बुधवार को सीओ रणधीर कुमार व थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से मोहर्रम को ले शांति समिति की बैठक की ।बैठक में मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाली जुलूस पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया गया । तीसरे चरण के कोरोना संक्रमण से बचाए के लिए यह निर्णय लिया गया । सीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र संवेदनशील सकड़ी, बहादुरपुर, ब्रह्मस्थान,बलहा अलिमर्दनपुर,साघर सुल्तानपुर,रतन परौली,बड़कागांव आदि स्थानों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।इसको लेकर पुलिस प्रशासन लगातार क्षेत्र में गस्त करती रहेगी।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण तजिया को गांव में नहीं घूमाना है।थानाध्यक्ष पंकज कुमार की मोहर्रम के अवसर पर किसी भी स्थान पर भीड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया । इस बैठक में पूर्व मुखिया हरेश कुमार सिंह,सरफुद्दी अंसारी, लड़न खां, साकिर हुसैन, बबन तिवारी,नन्हे खां, लाल बाबू प्रसाद , म. नसरुद्दीन , सरफुद्दीन अंसारी , म सलाउद्दीन , जन्नत हुसैन सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद खाना चाहिए या नहीं ! जाने क्या कहते है आचार्य
सीवान में माँ शैल पुत्री हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन
महिलाओं के लिए पहले जैसा ही दिखा तालिबान
आर्मी कैंप में बीमार बेटे से मिलने आई पत्नी से दुष्कर्म, लेफ्टिनेंट कर्नल पति पर लगाया आरोप