मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र में खुले में खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक रहेगी
श्रीनारद मीडिया‚ स्टेट डेस्क ः
मढ़ौरा : मढ़ौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार ने खुले में खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले दुकानदार व ठेले-खोमचे वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अब अनुमंडल क्षेत्र में खुले में खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक रहेगी। मनाही के बाद भी खुले में खाद्य पदार्थों यथा चाट, जिलेबी इत्यादि की बिक्री करने पर कार्रवाई की जाएगी।
उक्त आशय का पत्र शुक्रवार को सारण के खाद्य निरीक्षक समेत अनुमंडल क्षेत्राधीन सभी बीडीओ ,सीओ, एसएचओ एवं मढ़ौरा और मशरक नपं के ईओ को पत्र लिखकर कहा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान खुले में खाद्य पदार्थ ठेला व दुकानों पर यथा चाट, जिलेबी इत्यादि बेचे जा रहे है।
जिस पर जमे जीवाणु,धूल-मिट्टी एवं गंदगी से कई बीमारियों का संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।इसलिये इस प्रकार के खुले में खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाकर रोक लगाना चाहिए। एसडीओ द्वारा ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को भी निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़े
कोयले की कमी और बिजली संकट से बचने के लिए केंद्र कर रहा क्या उपाय.
बिजली आपूर्ति बाधित होने का खतरा बिल्कुल नहीं- केंद्रीय मंत्री.