रामनगर पालिका परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ होगा आंदोलन,गृहकर को लेकर आक्रोश
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / रामनगर 3 जून / नागरिक मंच एवं कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विपिन सिंह के आवास पर आयोजित बैठक में पालिका परिषद रामनगर में विकास के नाम पर हो रहे करोड़ों का घोटाला, भ्रष्टाचार व गृहकर के मुद्दे पर गंभीर चर्चा करते हुए आंदोलन की रणनीति बनाई गई। बैठक में नेताओं ने कहा पालिका परिषद बोर्ड की पिछले दिनों संपन्न हुई हंगामेदार बजट बैठक में विकास के नाम पर गृह कर के मद में ₹25लाख अलग करके तिरालिस करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पास हुआ।
बोर्ड की बजट बैठक में गृह कर तथा पिछले आय व्यय पर चर्चा ना कराया जाना चेयरमैन के भ्रष्टाचारी में संलिप्तता का द्योतक है। बैठक में नेताओं ने कहा कि कूड़ा निस्तारण के लिए मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी प्लांट के निर्माण का टेंडर होने के बावजूद अब तक उसके निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका जिससे एनजीटी के आदेश के बावजूद वैज्ञानिक विधि से कूड़े का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में कठोर कदम उठाते हुए (एनजीटी)राष्ट्रीय हरित अभिकरण के द्वारा पालिका परिषद पर प्रदूषण फैलाने के आरोप में ₹2लाख का जुर्माना भी लगाया जा चुका है।
नेताओं ने आगे कहा रस्तापुर व कोदोपुर वार्ड में बहुचर्चित करोड़ों रुपए के सीवरेज घोटाला कांड में उच्च पैमाने पर लीपापोती का प्रयास हो रहा है। नेताओं ने पालिका परिषद के चेयरमैन एवं उनके चहेते ठेकेदारो द्वारा किए जा रहे भारी भ्रष्टाचार घोटाला एवं मनमाने क्रियाकलापों की सरकार से जांच कराने तथा गृह कर की नीति को स्पष्ट करने की मांग की है।
बैठक में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक कुमार विश्वकर्मा,नागरिक मंच के अध्यक्ष व अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव सरदार सतनाम सिंह, पिछड़ विभाग के जिला अध्यक्ष नंदलाल विश्वकर्मा, सभासद राजेंद्र गुप्ता, सुरेश विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, श्याम कुमार विश्वकर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।