सारण जिला में होगी चहुमुखी विकास, जिससे नया छपरा का होगा उदगम : सांसद रूढ़ी
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार )
सारण जिला में होगी चहुमुखी विकास, जिससे नया छपरा का होगा उदगम,तीन वर्षों के कार्यकाल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य होगा,पीएचसी को अपग्रेड करने का काम शुरू होगा, सौ बेड का होगा,नया स्वाथ्य केंद्र सौ बेड का होगा उक्त बातें सोमबार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने अपने आवासीय सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।इन्होंने कहा कि छपरा के कोना कोना में सड़क बाईपास बिजली स्वाथ्य के क्षेत्र में होगा काम।डोरीगंज तक नया सड़क का निर्माण होगा जो छपरा के बाईपास से जुड़ेगा,छपरा के एनएस-19है जो बिसुनपुर से होकर छपरा गंगा के तट तक जुड़ेगा।इधर 50 हजार हेक्टेयर जमीन नया निकल रहा है।यहाँ जेल स्थापित होगा,नया अस्पताल बनेगा,नया कोर्ट बनेगा,सरकार के नया बेल्डिंग भवन आएंगे।जिससे एक नया छपरा का निर्माण होगा।इसके साथ ही परसा बाईपास 90 करोड़ की लागत से बनेगी जो किलियर हो गया है।अमनौर बाईपास सवा लाख करोड़ की लागत से बनने की बात कही।गरखा से रायपुरा जाने वाली सड़क के बीच बाईपास होगा,खैरा में भी बाईपास बनेगा,रिबिलगंज को भारत सरकार द्वारा एनएच की स्वीकृति प्रदान की बात कही।मांझी में नया पुल का निर्माण होगा वहा से रिविलगंज बाईपास निकलेगा,दिघवारा में लाइनेशन का कार्य शुरू हो चुका है।इंहोनो कहा कि सारण जिला देश का पहला जिला होगा जहा हर पीएसएस हर पीएसएस से जुड़ा होगा।इन्होंने कहा कि अगले गेंहू के सीजन में आई टी सेल के कम्पनी सारण जिला से उत्पादन के साथ साथ खरीददारी करेगी,यह कम्पनी देश के सबसे अधिक आटा बिक्री करने वाली कम्पनी है।
तीन साल के अंदर होगी यह काम
इन्होंने कहा कि तीन वर्ष के अंदर नया स्वास्थ्य केंद्र 100 बेड का बनेगा,सभी पीएचसी को उपग्रड करने का कार्य शुरू होगा।मेडिकल कॉलेज की निर्माण की भी बात कही।इस दौरान इन्होंने सभी लोगो को कोविंड 19 का टीका लगाने का अपील किया।कहा दुर्भाग्य है कि बहुत सारे लोग जो 45 से ऊपर के है अभी तक टीका नही लिया।इसके पूर्व सांसद रूढ़ी अमनौर सामुदायिक अस्पताल पहुँच स्वाथ्य केंद्र का समीक्षा किया,साथ ही अमनौर थाना भी पहुँच,इस दौरान इन्होंने सभी कर्मियों से मिलकर कार्य का जायजा लिया,स्वस्थ्य कर्मियों के साथ पुलिस जवानों को फ्रंट वेरियर किट प्रदान किया,अपने आवासीय
यह भी पढ़े
दुर्गा मंदिर में मां की चुनरी का फंदा बनाकर घंटे से लटक गए बाबा
बनारस के पॉश इलाके में चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन युवतियों समेत छह गिरफ्तार
कोरोना का कहर: एनईआर के 11 ट्रेन ड्राइवरों ने गंवाई जान, देश भर में 317 की मौत
युवक ने पहले लड़की की हत्या कर शव को घास में छिपाया, फिर खुद फांसी पर लटक गया
नाबालिग प्रेमी ने जान दी, घरवालों ने जबरन लाश के अंगूठे से भरवाई लड़की की मांग
बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने आठ जून तब बढ़ाया लॉकडाउन, जानिए- क्या मिली छूट