अबैध रूप से जी आर की राशि निकासी करने वालो के बिरुद्ध होगी प्राथमिकी
सीओ ने हुस्सेपुर पंचायत के 115 ब्यक्तियो के बिरुद्ध निकली नोटिस,
दहाड़ में आई थी लोगो के लिए बहार, नोटिस मिलते ही भर रहे है आहे
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनाैैर सारण(बिहार):
बीते वर्ष गंडक बराज से लगातार पानी का दिसचार्य होने से अमनौर प्रखण्ड के कई पंचायत बढ़ के पानी मे डूबा हुआ था,बाढ़ पीड़ितों की सहायता राशि के रूप में अंचल अंतर्गत सभी लाभुकों को प्रति ब्यक्ति 6000 रुपया दिया गया था।जहाँ लोग अबैध रूप से एक घर मे नवालीक लड़के,पति पत्नी माता पिता के नाम से उठाव कर लिया।मामला लोक शिकायत में आया,अधिकारियों ने जब इसकी जांच शुरू किया तो भारी मात्रा में लोगो द्वारा अबैध रूप से जीआर की राशि उठाव कर लेने का मामला सामने आया।अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि लगातार जांच की जा रही है,इस दौरान हुस्सेपुर पंचायत के वार्ड संख्या दस,वार्ड संख्या पांच वार्ड संख्या ग्यारह की जांच प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है।जहाँ अधिकारियों ने बताया कि हुस्सेपुर पंचायत के 115 लोगो के बिरुद्ध अंचल कार्यालय से नोटिस निर्गत किया गया है।115 लोगो के बीच मात्र 16 ब्यक्तियो द्वारा जी आर की राशि जमा कर दिया गया है।99 ब्यक्ति अभी तक राशि नही लौटाया है।सीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि 21 जुलाई गुरुवार तक हर हाल में सभी को राशि लौटाने का आग्रह किया है अन्यथा प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की बात कही है।