बिहार में अभी होती रहेगी झमाझम बारिश,क्यों?
आंधी-तूफान के साथ 20 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान चार जिलों के सीतामढ़ी, मधुबनी ,किशनगंज और पश्चिमी चंपारण के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा जबकि किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 27 सितंबर तक प्रदेश के अलग-अलग भागों हल्की वर्षा होने से मौसम सामान्य होने के साथ तापमान में गिरावट की संभावना है।
सभी जिलों में वज्रपात और तेज हवा के चलने को लेकर भी चेतावनी दी गई है. अगले दो दिनों तक राज्य में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है.मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर बिजली चमकने और मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. पटना सहित 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इनमें सीतामढ़ी, अररिया, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में बहुत ज्यादा भारी बारिश के आसार हैं. वहीं गोपालगंज, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, मधेपुरा, पूर्णिया, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर और पटना में कुछ-कुछ जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है. अन्य जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा के संकेत हैं.
इस तरह 25 से 26 सितंबर के बीच राज्य में औसतन 12 मिलीमीटर बारिश हुई है.मधेपुरा, कटिहार, बांका,पूर्णिया और अररिया में कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है. बरसात का यह दौर 28 सितंबर तक जारी रहने का पूर्वानुमान है. राज्य में अभी तक 701 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है. हालांकि अभी भी यह बारिश सामान्य से 28 प्रतिशत कम है.
फिलहाल रिमझिम बारिश होने की वजह से राज्य के अधिकतर जगहों पर अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गयी है. आइएमडी की रिपोर्ट के अनुसार केवल तीन जिले गोपालगंज,पूर्वी चंपारण और अरवल ही ऐसे रहे, जहां बारिश नहीं हुई. शेष सभी 35 जिलों में छिटपुट से लेकर भारी बारिश दर्ज की गयी है.इधर देश में गुजरात और राजस्थान के कई इलाकों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो गयी है. राज्य में मानसून की वापसी आठ से दस सितंबर के बीच संभावित है.
- यह भी पढ़े………………
- समस्तीपुर में पुलिस पर हमला, पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक, तीन गिरफ्तार
- छपरा में बहला फुसलाकर नाबालिग से रेप करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार