2025 में होंगे 90 करोड़ से अधिक इंटरनेट यूजर्स
देश के 15,7383 पंचायतों में पहुंचा हाई स्पीड ब्रॉडबैंड
राकेश प्रवीर
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सिस्को के ‘विजुअल नेटवर्किंग सूचकांक (वीएनआई) ने साल 2017 में अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि भारत में 2021 तक एक्टिव इंटरनेट यूजर्स की संख्या 82 करोड़ तक पहुंच सकती है। सिस्को की 5 साल पहले आई यह रिपोर्ट सच हो गई है। सरकार ने राज्यसभा में बताया कि देश में इस वक्त कम-से-कम 820.2 मिलियन यानी करीब 82 करोड़ 20 लाख लोग इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
“क्या वर्तमान में ग्रामीण और शहरी भारत के बीच एक डिजिटल विभाजन मौजूद है और यदि ऐसा है तो इस अंतर को दूर करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?” के जवाब में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अनुसार, 31 मार्च 2021 तक देश में 82.53 करोड़ यानी 825.301 मिलियन इंटरनेट ग्राहक थे।” इनमें ग्रामीण भारत में 302 मिलियन से अधिक लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे थे, जबकि शहरी भारत में यह संख्या 502 मिलियन से अधिक थी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत में इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने के लिए सरकार ने देश के सभी ग्राम पंचायतों और गांवों में भारतनेट परियोजना को लागू किया है। 1 जुलाई तक कुल 1,57,383 ग्राम पंचायतों को हाई-स्पीड इंटरनेट/ब्रॉडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ जोड़ा गया है। राजीव के मुताबिक देश में अभी तक 5,25,706 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर बिछाया गया हैं।
देश में 2025 तक 90 करोड़ होंगे सक्रिय इंटरनेट यूजर
आईएएमएआई-कंटर क्यूब ने इसी साल जून में अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि देश में 2019 की तुलना में 2025 तक सक्रिय इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 45 फीसदी बढ़कर 90 करोड़ हो जाएगी। वर्ष 2019 में यह आंकड़ा 62.2 करोड़ था। रिपोर्ट में कहा गया है कि भले ही शहरी भारत में इंटरनेट की पहुंच ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में दोगुनी है लेकिन ग्रामीण इलाकों में साल दर साल के हिसाब से बढ़ने वाले इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या शहरी इलाकों से ज्यादा है।
देश में टेलीफोन यूज़र्स की संख्या 118.35 करोड़ से ज्यादा
देश में टेलीफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या 118.35 करोड़ से ज्यादा है. इनमें मोबाइल यूजर्स की संख्या 116.1 करोड़ से ज्यादा है. देश में फिलवक्त कुल इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या 83.67 करोड़ है. इनमें शहरी क्षेत्र में 50.97 करोड़ और ग्रामीण क्षेत्र में 32.70 करोड़ लोग इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं.
देश में टेलीफोन घनत्व की बात करें तो प्रति 100 की आबादी पर 90.11 टेलीफोन यूजर्स हैं. इनमें 88.46 मोबाइल और 1.65 लैंड लाइन यूजर्स हैं. सबसे ज्यादा टेलीफोन वाला राज्य दिल्ली है. जहां घनत्व 174.8 है.
देश के शहरी हिस्से में लोगों में 100 में 155.49 के पास मोबाइल कनेक्शन हैं. जबकि ग्रामीण भारत में ये आंकड़ा 57.13 का है. लैंडलाइन के मामले में शहरी क्षेत्र में 4.46 और गांव में 0.34 टेलीफोन कनेक्शन हैं.
- यह भी पढ़े…..
- ‘लाल सिंह चड्ढा’ कैसी है पूरी फिल्म?
- पिंगली वेंकैया ने कैसे और क्यों तीन घंटे में बनाया राष्ट्रध्वज?
- 41 वर्ष बाद जाकर तिरंगे ले लिया अपना असली आकार.
- कुछ भारतीयों को यह देश क्यों नहीं पसंद आ रहा?
- कीचड़ में तब्दील हो चुका है जामो गैस एजेंसी रोड