बिहार के 26 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग की संभावना.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भीषण गर्मी के बीच दिल्ली (delhi Weather), पंजाब और हरियाणा के कुछ (north India Weather) हिस्सों में प्री मानसून बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. इधर दक्षिण भारत के कई राज्यों में मानसूनी बारिश हो रही है. केरल और कर्नाटक होते हुए तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में मानसून की एंट्री हो चुकी है. वहीं पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश(8 June 2021, Rain Alert, Monsoon 2021) पहुंचने में थोड़ी देर हो सकती है.
नौ जून को बिहार के 26 जिलों में बारिश की संभावना, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की उम्मीद
नौ जून को बिहार केकुछ स्थानों पर बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. इनमें सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया शामिल हैं. इन जिलों के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है. साथ ही एक या दो स्थानों पर बिजली के साथ गरज और तेज हवा चलने की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग के मुताबिक, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की उम्मीद है.
बिहार के नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई के कुछ भागों में अगले एक से दो घंटों में होगी बारिश, वज्रपात की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई के कुछ भागों में अगले एक से दो घंटे में हल्की से मध्यम मेघगर्जन या वज्रपात, बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जतायी गयी है.
अगले 24 घंटे में भारत के पूर्व, पूर्वोत्तर और पश्चिमी राज्यों के कई हिस्सों में बारिश की संभावना
अगले 24 घंटों में पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के उत्तरी तट, गंगीय पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. यह जानकारी स्काईमेट ने दी है.
अगले एक से दो घंटे में बिहार के सीवान में बारिश की संभावना, चलेंगी तेज हवाएं, वज्रपात की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक, सीवान में अगले एक से दो घंटे में हल्की से मध्यम मेघगर्जन या वज्रपात, बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जतायी गयी है.
पूर्वी बिहार से ओडिशा, उत्तर प्रदेश से बांग्लादेशऔर महाराष्ट्र से केरल तक फैली हुई है ट्रफ रेखा
दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं को क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश तक एक ट्रफ रेखा और पूर्वी बिहार से पश्चिम बंगाल होते हुए ओडिशा तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है. दक्षिण में महाराष्ट्र तट से केरल तट तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है. बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर 11 जून तक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
मुंबई में 10 जून के बाद पहुंचेगा दक्षिण-पश्चिम मानसून
मौसम विभाग के मताबिक, महाराष्ट्र में मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए मुंबई मे 10 जून के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचने की घोषणा की जा सकती है.
पश्चिमी राजस्थान के ऊपर दबाव का क्षेत्र बनने से जोधपुर और बीकानेर जिले के आसपास तीन-चार दिनों तक चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के ऊपर दबाव क्षेत्र बनने के कारण जोधपुर और बीकानेर जिलों में अगले तीन-चार दिन 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
मुंबई में बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत, कई इलाकों में 30 मिमी तक हुई बारिश
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और उसके निकटवर्ती इलाकों में मंगलवार को बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इसे मानसून से पहले की बारिश बताया है. मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सुबह 11 बजे तक यहां मालवणी, बोरीवली और दहिसर जैसे इलाकों में 30 मिमी तक बारिश दर्ज की गयी.
राजस्थान में तापमान बढ़ा, कई इलाकों में लू की चेतावनी
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में तेज गर्म हवाएं और लू चलने की चेतावनी जारी की है, प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है और इस दौरान सर्वाधिक तापमान गंगानगर में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
10 से 14 जून तक बंगाल में भारी बारिश
अलीपुर स्थित मौसम विभाग ने 10 से 14 जून तक बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में सुबह आसमान साफ रहा
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा जो इस मौसम में औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है.
मुंबई में हुई बारिश, मौसम विभाग ने बताया मानसून से पहले की वर्षा
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और उसके निकटवर्ती इलाकों में मंगलवार को सुबह बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इसे मानसून से पहले की बारिश बताया है.
आज यहां होगी बारिश
आज उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और झारखंड में कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.
पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली गिरने से 26 की मौत
पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जिलों में 26 लोगों की मौत की खबर है. ये मौतें 3 जिलों में हुई हैं. बिजली गिरने से हुगली में 11, मुर्शिदाबाद में 9, पूर्वी और पश्चिम मिदनापुर और बांकुरा में 2-2 लोगों की मौत की खबर है.
भारी बारिश का अनुमान
अरुणाचल प्रदेश में 8 जून, असम और मेघालय में 10 जून तक, पश्चिम बंगाल के सब हिमालयन क्षेत्र व सिक्किम में 9 जून तक और नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 8 जून तक भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.
11 जून तक भारी बारिश
झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी 11 जून तक भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.
10 जून के बाद से बारिश
पूर्वी और मध्य भारत के कई हिस्सों में 10 जून के बाद से बारिश के आसार नजर आ रहे है. ओडिशा में 11 जून तक भारी बारिश का अनुमान है.
पश्चिम बंगाल के हुगली में तूफान और बारिश ने मचाई तबाही, 11 की मौत
पश्चिम बंगाल के हुगली में तूफान और बारिश ने तबाही मचाई. 3 महिलाओं समेत 11 की मौत हुई.
इन राज्यों में होगी जबरदस्त बारिश
11 जून के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तरी इलाके में निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा. इसके असर से दक्षिण पश्चिम मानसून ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में 2 दिन बारिश कराएगा.
दिल्ली के लोगों को अभी राहत नहीं
मौसम विभाग ने चिलचिलाती गर्मी के बीच दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में प्री मानसून बारिश की संभावना व्यक्त की है. हालांकि, अगले 7 दिनों में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में रहने वालों को गर्मी से बड़ी राहत नहीं मिलेगी. दिल्ली में अभी मानसून पहुंचने में देर है.
हिमाचल प्रदेश में 11 से 13 जून को फिर बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो हिमाचल प्रदेश में 11 से 13 जून को फिर बारिश और अंधड़ चलने के आसार हैं.
बंगाल में बिजली गिरने से 20 की मौत
दक्षिण बंगाल के तीन जिलों में सोमवार को बिजली गिरने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. राज्य के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने जानकारी दी कि मुर्शिदाबाद और हुगली में नौ-नौ लोगों तथा पूर्वी मेदिनीपुर जिले में दो लोगों की मौत हुई है. मुर्शिदाबाद जिले में बिजली गिरने से तीन और लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जंगीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में सोमवार दोपहर के बाद से भारी बारिश हुई, जिसे मौसम कार्यालय ने मानसून पूर्व बारिश बताया.
11 जून के आसपास कम दबाव का क्षेत्र
बंगाल की उत्तरी खाड़ी और आसपास के इलाकों में 11 जून के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने से दक्षिण-पश्चिम मानसून के महाराष्ट्र (मुंबई सहित), तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के शेष हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है. वहीं, 11 से 13 जून तक ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पूर्वी यूपी, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और गुजरात तक पहुंचने की उम्मीद है.
महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका
महाराष्ट्र में इस सप्ताह के दौरान मुंबई तथा राज्य के अन्य तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किसी अनहोनी से निपटने के लिए राज्य प्रशासन को मुस्तैद रहने का आदेश सोमवार को दिया.
दिल्ली, यूपी, बिहार… हर जगह गर्मी से हाहाकार
समूचा उत्तर भारत पिछले दो दिन से गर्मी से परेशान है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है, कभी-कभी उससे ज्यादा भी तापमान रिकार्ड किया जा रहा है. दिल्ली , उत्तर प्रदेश , हरियाणा या फिर बिहार के अधिकांश इलाके हों…सब जगह गर्मी का यही हाल है.
बिहार में बाढ़ ने दी दस्तक
बिहार के कमला बलान नदी में जलस्तर में वृद्धि के साथ बाढ़ ने दरभंगा क्षेत्र में दस्तक दे दी है. निचले इलाके में पानी फैल गया है. यातायात प्रभावित हो गया है. उसरी, उजुआ-सिमरटोका, तिलकेश्वर, भिंडुआ, कुशेश्वरस्थान उत्तरी के लोगों का मुख्यालय से सीधा संपर्क भंग हो गया है.
ये भी पढ़े…..
- जिला प्रशासन लिखी हुई गाड़ी से SSB ने 190 किलो गांजा सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार,
- बोलेरो और बाइक सवार में भिड़ंत, बाइक सवार की मौके पर ही मौत, एक सप्ताह पहले ही हुई थी शादी
- सीवान में अर्ध निर्मित मकान से अज्ञात महिला का शव बरामद
- भोजपुरी के पहिला उपन्यासकार रामनाथ पांडेय जी के नमन.
- सीवान में दो महिला चोर समेत चार गिरफ्तार, तीन घरों में छापामारी
- कुड़वा में सती माई की जमीन को खाली कराने के लिए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम