तमिलनाडु के ये किसान बने  यूट्यूब स्टार, 1 करोड़ हुए सब्सक्राइबर्स,  लाखों में होती है कमाई

तमिलनाडु के ये किसान बने  यूट्यूब स्टार, 1 करोड़ हुए सब्सक्राइबर्स,  लाखों में होती है कमाई

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

“एल्लारम वंगा, हमेशा आपका स्वागत है!” विलेज कुकिंग चैनल की यह लाइन पिछले तीन सालों में पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय हुई है। तमिलनाडु के किसानों का एक YouTube  चैनल जिसका छोटा-सा सफर अब 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स तक पहुंच गया है। यूट्यूब स्टार बने इन किसानों ने एक करोड़ सब्सक्राइबर्स वाला तमिलनाडु का पहला चैनल बनकर इतिहास रच दिया है।  पुदुक्कोट्टई जिले के एक छोटे से गाँव चिन्ना वीरमंगलम के YouTubers ने अपने पारंपरिक खाना पकाने के वीडियो से पिछले कुछ सालों में इंटरनेशनल लेवल पर लोकप्रियता मिली है। इतना ही नहीं चुनाव प्रचार के दौरान, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी उनसे मिलने गए थे जिसके बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई।

यूट्यूब वीडियो बनाने वाली किसानों की टीम ने कहा था कि उनके पहले हर हफ्ते उनके लगभग 10,000 ग्राहक सब्सक्राइबर्स बढ़ते थे, लेकिन राहुल गांधी के आने बाद, यह संख्या बढ़कर लगभग 30 हजार से 40 हजार प्रति सप्ताह हो गई। राहुल गांधी वाले  वीडियो को 2.6 करोड़ बार देखा गया है।

चैनल के सदस्यों में वी सुब्रमण्यन, वी मुरुगेसन, वी अय्यनार, जी तमिलसेल्वन और टी मुथुमनिकम शामिल हैं,  इनका नेतृत्व उनके दादा एम पेरियाथांबी कर रहे हैं, जो एक पूर्व कैटरर थे।

1 करोड़ सबस्क्राइबर्स पूरे होने पर अपने डायमंड प्ले बटन के अनबॉक्सिंग वीडियो के दौरान, टीम ने कहा कि वे उस समय YouTube वीडियो बनाने में लगे थे जब उनके पास करने के लिए खेती नहीं थी। सुब्रमण्यम ने कहा, “हमारे पास छह महीने के लिए कृषि कार्य होता है और बाकी समय हमारे पास करने के लिए कुछ नहीं है। तभी हमने चैनल शुरू करने का फैसला किया।”

अनबॉक्सिंग वीडियो में पेरियाथांबी को चैनल को मिले समर्थन से अभिभूत होने के भावुक हो गए थे। पेरियाथांबी ने कहा, “मैंने अपनी खाना पकाने की यात्रा 25 साल की उम्र में शुरू की थी और अब मैं 70 साल का हूं और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा नाम बनाऊंगा। मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं जिन्होंने हमारे काम को प्यार किया है।”

YouTube व्यू से विज्ञापन से होने वाली आय से टीम हर महीने लगभग 7 लाख रुपये कमाती है। हाल ही में टीम ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से भी मुलाकात की थी और COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए मुख्यमंत्री जन राहत कोष (CMPRF) को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा था।

यह भी पढ़े 

 पानी पिने के बाद नशे में झूमने लगीं भैंसें , मालिक की सामने आ गई करतूत 

ईलाज के नाम पर तांत्रिको ने नाबालिग से किया गैंग रेप 

पटना के होटल में नाबालिग से गैंगरेप 

इलाज नहीं करने पर चिन्हित अस्पतालों पर होगी कार्रवाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!