इन लोगों को उन लोगों से घृणा है- तेजस्वी यादव
प्रधानमंत्री ने बिहार को झुनझुना थमा दिया
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
केंद्र में नरेंद्र मोदी नेतृत्व में एनडीए की नई सरकार बन गई है। रविवार को पीएम मोदी समेत 72 मंत्रियों ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में शपथ लिया और एक के बाद एक मंत्री अपने अपने मंत्रालय का कार्यभार भी संभाल रहे हैं। बिहार से इस बार आठ सांसदों को मंत्री बनाया गया है लेकिन मोदी के मंत्रिपरिषद में एक भी मुस्लिम चेहरे को शामिल नहीं किया गया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि इन लोगों को उन लोगों से नफरत तो है ही। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किंग मेकर की भूमिका में हैं तो बिहार के लिए बहुत कुछ करवा सकते हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को सब को साथ लेकर चलना चाहिए चाहे वह किसी भी धर्म का हो। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने इस बात के लिए नाराजगी जाहिर किया कि एक वर्ग को सरकार में शामिल होने का मौका नहीं दिया गया। यह सही नहीं हुआ। सभी को साथ लेकर चलना जरूरी होता है। लेकिन इन लोगों की अलग बात है। नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया नरेंद्र मोदी इस बार काफी कमजोर प्रधानमंत्री साबित होंगे। जनता ने इस बार बीजेपी को नकार दिया है। कहां चार सौ पार का दावा करते थे। लेकिन जनता ने इन्हें 240 पर समेट दिया है। सहयोगियों को मना कर रखना मजबूरी हो गई है। काफी कमजोर पीएम इस बार नरेंद्र मोदी जी रहने वाले हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार चाहें तो इस बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल सकता है। क्योंकि वे किंग मेकर की भूमिका में हैं। बगैर जेडीयू के मोदी जी की सरकार नहीं चलेगी। ऐसे में मुख्यमंत्री बिहार के लिए केंद्र से बेहतर करवा सकते हैं। जातीय गणना और आरक्षण की सीमा 75 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा हो सकता है। नरेंद्र मोदी बिहार से सहयोग मिलने पर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं। तो उन्हों बिहार के लिए कुछ खास करना चाहिए। इससे पहले तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि बिहार मोदी जी ने झुनझुना थमा दिया है। बिहार के मंत्रियों को अच्छा मंत्रालय नहीं देने का आरोप लगाया।
तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारों से बात करते हए कहा कि जनता ने एक नया संदेश दिया है।न हम विपक्ष के तौर पर मजबूती से उभरे हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष में ज्यादा सीटों का अंतर नहीं है। इसका ख्याल उन्हें रखना चाहिए। उन्होंने लालू यादव को उनके 77वें जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि वे सामाजिक न्याय और गरीबों के मसीहा हैं। देश और प्रदेश के लोग बधाई दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने बिहार को झुनझुना थमा दिया
देश में तीसरी बार मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्रालयों का बंटवारा हुआ। जिस पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि जिस बिहार ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया उसे मंत्रिमंडल बंटवारे में झुनझना थमा दिया गया। तेजस्वी ने एक्स पर प्रतिक्रिया जाहिर की। साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल के नवनियुक्त सदस्यों को शुभकामनाएं भी दीं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनावों में बिहार से चार सीटें जीती हैं, जो किसी उपलब्धि से कम नहीं है क्योंकि 2019 के चुनावों में पार्टी को शून्य सीटें मिली थीं। हमने अपनी सीटों की संख्या बढ़ाई है और यह और बढ़ेगी। हाल के लोकसभा चुनावों में राजद, कांग्रेस, वीआईपी और वाम दलों सहित इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों ने बिहार से नौ सीटें जीतीं, जिसमें राजद ने चार सीटें, कांग्रेस ने तीन सीटें और सीपीआई-एमएल (लिबरेशन) ने दो सीटें जीतीं। एक सीट पूर्णिया पर निर्दलीय उम्मीदवार राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जीत हासिल की।
वहीं दूसरी ओर, बिहार में एनडीए घटक के रूप में बीजेपी-जेडीयू, एलजेपी (आर) और एचएएम (एस) ने 30 सीटें जीतीं, बीजेपी और जेडीयू ने 12-12 सीटें जीतीं, जबकि एलजेपी (आर) ने पांच सीटें जीतीं। और जीतन मांझी की हम को एक सीट मिली है।