Breaking

ट्रेन में मोबाइलों की चोरी कर फुलवारी शरीफ में लगाते थे ठ‍िकाने, छोटी चूक से अंतरराज्यीय चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश

ट्रेन में मोबाइलों की चोरी कर फुलवारी शरीफ में लगाते थे ठ‍िकाने, छोटी चूक से अंतरराज्यीय चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना रेल पुल‍िस ने मोबाइल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ क‍िया है. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार क‍िया है. ज‍िनके पास से बड़ी संख्‍या में चोरी के 25 मोबाइल फोन बरामद क‍िए गए हैं. यह गिरोह चोरी के मोबाइल फोन को अच्‍छी कीमतों पर फुलवारी शरीफ में एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में बेच द‍िया करते थे.

25 मोबाइल के साथ तीन चोर गिरफ्तार: पटना रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने बताया कि आए दिन ट्रेनों में लोगों के सामान, महंगे गहने और मोबाइल चोरी की शिकायत मिल रही थी. इसी कड़ी में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लगभग 4 लाख 50 हजार की 25 मोबाइल और दो लैपटॉप 8 विभिन्न व्यक्तियों के नाम के पहचान पत्र और 6 एटीएम कार्ड बरामद किये गए हैं.

यह गिरोह ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम देता था ट्रेन में मोबाइल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उसके पास 4 लाख 50 हजार रुपये के 25 मोबाइल और दो लेपटॉप बरामद किया है. तीनों दूसरे राज्यों में घूम घूमकर ट्रेनों में यात्रियों का समान चोरी करते थे और फुलवारी शरीफ में एक दुकान पर बेचते थे.

अमृतेंदू शेखर ठाकुर, रेल एसपी पटना नालंदा और मोकामा के चोर: दरअसल, 16 सितंबर को रेल पुलिस को चोरी की आवेदन प्राप्त हुई. रेल पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन इंटर स्टेट चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है. चोरों की पहचान नालंदा के बिट्टू कुमार (20), मोकामा के कौशल कुमार (28) और फुलवारी शरीफ के अबराज के रूप में की गई. कौशल कुमार विभिन्न राज्यों में चोरी की घटना को अंजाम देता है.

इसके पास से कई पहचान पत्र एटीएम कार्ड और आई कार्ड बरामद किया गया है.मोबाइल रिपेयरिंग दुकान की आड़ में चलाता था धंधा:गिरफ्तार 22 वर्षीय युवक मोहम्मद अबराज के मोबाइल रिपेयरिंग दुकान पर चोरी का सामान बेचा जाता है.जब चोरों के निशानदेही पर छापेमारी की गई तो पुलिस ने चोरी के 25 मोबाइल, दो लैपटॉप 8 विभिन्न व्यक्तियों के पहचान पत्र और 6 एटीएम कार्ड बरामद किए गये.

यह भी पढ़े

फोटोग्राफी के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं : नीरज कुमार

क्या भारत 2026 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा?

‘एक देश एक चुनाव’ अमृतकाल की अमृत उपलब्धि बने

विश्व के कई देशों ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के मॉडल को अपनाया है

वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेन्दु सभा कक्ष में राजभाषा सप्ताह का शुभारम्भ

वन नेशन-वन इलेक्शन को केंद्रीय कैबिनेट की हरी झंडी

चोरी कें मामले मे विक्षिप्त युवक की हत्या कर शव फेका अली नगर

Leave a Reply

error: Content is protected !!