पुलिस को चकमा देकर कर रहे थे शराब की कारोबार,तुरकौलिया थाना की पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी पुलिस को आज दिनांक 01.11.2024 को समय करीब 14:15 बजे सूचना मिली कि पूर्व शराब कारोबारी देवलाल दास पिता स्व० अयोध्या दास साकिन बेलघटी धोबिया टोला थाना तुरकौलिया जिला पूर्वी चम्पारण एवं अपने पत्नी शारदा देवी के साथ मिलकर अपन घर के सट्टे बथान में शराब रखकर बिक्री कर रहे है।
सूचना सत्यापन पर अधिलंम्ब कारवाई की गई, मौके से पुलिस ने 08 लीटर स्प्रीट निर्मित देशी शराब तथा लोहे का एक पंच मशीन (शराब पैक करने वाला)एक बैण्डल उजला रंग का (रेपर) बरामद किया गया, मौके से महिला कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया जिसका पहचान शारदा देवी पति देवलाल दास साकिन बेलघटी धोबिया टोला थाना तुरकौलिया जिला पूर्वी चम्पारण। अपराधिक इतिहास “शारदा देवी”
1. तुरकौलिया थाना कांड सं0 215/19 दिनांक 02.004.2019 धारा147/148/149/341/323/307/332/333/224/225/353 भा०द०वि० एवं 45 बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधि० में अरोप संख्य 160/20 दिनांक 30.04.2020
फरार अभियुक्तः- 1
. देवलाल दास पिता अयोध्या दास साकिन बेलघटी धोविया टोला थाना तुरकौलिया जिला पूर्वी चम्पाण का अपराधिक इतिहास 1. तुरकौलिया थाना कांड संख्या 484/2018 दिनांक 31.07.2018 धारा 272/273/34 भा०द०वि० एवं
30ए/38 (1)/41 (1) बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधि०
2. तुरकौलिया थाना कांड संख्या 214/2019 दिनांक 01.04.2019 धारा 272/273/34 भा०द०वि० एवं 30ए बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधि०
3. तुरकौलिया थाना कांड संख्या 554/2019 दिनांक 09.08.2019 धारा 272/273/34 भा०द०वि० एवं 30ए बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधि०
4. तुरकौलिया थाना कांड संख्या 725/2019 दिनांक 18.10.2019 धारा 272/273/34 भा०द०वि० एवं30ए/38 (1)/41 (1) बिहार गद्य निषेध उत्पाद अधि०
5. तुरकौलिया थाना कांड सं० 215/19 दिनांक 02.004.2019 धारा 147/148/149/341/323/307/332/333/224/225/353 भा०द०वि० एवं 45 बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधि०
6. तुरकौलिया थाना कांड सं0 923/20 दिनांक 26.12.2020
यह भी पढ़े
सुभाष राय की पुस्तक भोजपुरी आलोचना के प्रस्तावना का हुआ विमोचन
दीपावली की रात्रि हुई मां काली की पूजा अर्चना
जिसे मारना है आप मारिये, मुझे कोई मतलब नहीं- पप्पू यादव
पटना उपचार के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल महिला की हुई मौत