दलान में चोरी छिपे देशी शराब का कर रहे थे निर्माण, पुलिस ने धर दबोचा
150 लीटर देशी व 200 लीटर अर्धनिर्मित शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, एक फरार
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के दुःखन मोड़ के पास नागेश्वर राय के दलान में देशी शराब का कुटीर उद्योग चल रहा था । पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही दल बल के साथ छापेमारी कर दिया।जहाँ पुलिस दो धंधेबाजों को धर दबोचा एक फरार हो गया।गिरफ्तार धंधेबाज शेखपुरा गांव के विशाल कुमार 19 वर्ष पिता भदई राय दूसरा बिजय राय 35 वर्ष पिता बहारण राय बताया जाता है।दलान मालिक नागेश्वर राय पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाजों की तलासी लिया कुछ नही पाया।जब दलान का निरीक्षण किया तो देखकर दंग रह गया।दलान में देशी शराब चुलाई जा रही थी।पलोथिन में देशी शराब चुलाकर रखा गया था।कुछ अर्ध निर्मित शराब भी बरामद हुई है।पुलिस ने भठि को ध्वस्त कर सब सामग्री जप्त कर लिया।पुलिस के पूछ ताछ में दोनों धंधेवाजो ने स्वीकार किया कि हम तीनों मिलर शराब निर्माण कर इसका धंधा करते है।बिक्री के बाद तीनों आपस मे पैसा बाट लेते थे।
थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि धंधेबाज के दलान से भारी मात्रा में शराब के साथ शराब चुलाई के सामग्री बरामद की गई है।150 लीटर देशी शराब के साथ 200 लीटर अर्ध निर्मित शराब था।दस दस लीटर के पांच पलोथिन में था जबकि दो उजले रंग के गैलेन में बिस बिस लीटर एक पिला रंग के गैलेन में 15 लीटर शराब पाया गया।
वही खाली ड्राम में दो सौ लीटर अर्ध निर्मित शराब को वही बिनिष्ठ कर दिया गया।पुलिस शराब निर्माण में होने वाला एचपी गैस सिलेंडर एक गैस भट्ठी दो लोहा के खाली ड्राम जपत कर थाना लाया।इधर पुलिस ने शराब निर्माण करने बेचने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनो को छपरा जेल भेजा वही एक फरार धंधेवाजो के बिरुद्ध छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
मुख्य सचिव और डीजीपी हादसे की वजह तलाशने आज जाएंगे प्रयागराज, सीएम को सौंपेंगे रिपोर्ट
30 श्रद्धालुओं के मरने के बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित
अब नई पारी का प्रारंभ करेंगे डॉ. अशोक प्रियम्बद।
टॉप टेन में शामिल 25 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड अपराधी को किया गया गिरफ्तार
डीलर शिवनंदन महतो की हत्या मामले का खुलासा, जमुई पुलिस ने आपराधी को धर दबोचा
सड़क पर उड़ने लगे नोट और देखती रह गई पुलिस; फिर चकमा देकर फरार हो गये अपराधी