मुझे अंदर जाने से रोक रहे थे इसलिए धक्का-मुक्की हुई- राहुल गांधी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
रणदीप सुरजेवाला ने लगाए आरोप
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी भाजपा सांसदों पर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘जब मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन में भाग लेने आए, तो भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का दिया। भाजपा सांसदों ने प्ले कार्ड उतार दिए और उन डंडों से कई सांसदों को मारा।’
कांग्रेस ने जारी किया वीडियो
अपने पक्ष में कांग्रेस के एक्स हैंडल से एक वीडियो भी जारी किया गया है। इसे शेयर करते हुए पार्टी ने लिखा, ‘इस वीडियो में साफ दिख रहा है.. भाजपा सांसद हाथों में डंडे लगे प्लेकार्ड लेकर विपक्ष के सांसदों को सदन में जाने से रोक रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, प्रियंका गांधी जी और अन्य महिला सांसदों के साथ भाजपा के सांसद धक्का-मुक्की कर रहे हैं। ये सरासर गुंडई है। लोकतंत्र के मंदिर में भाजपा की तानाशाही है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’
कांग्रेस सांसदों ने रखा पक्ष
खरगे ने लिखा जांच के लिए पत्र
वहीं मल्लिकार्जुन खरगे ने इस संबंध में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें भाजपा सांसदों ने धक्का दिया। खरगे ने लिखा कि इससे उनके घुटनों में चोट गई गई, जिसकी सर्जरी हुई थी।
उन्होंने लिखा, ‘इसके बाद कांग्रेस के सांसद मेरे लिए एक कुर्सी लेकर आए और मुझे उस पर बैठाया गया। बड़ी मुश्किल से मैं सुबह 11 बजे लंगड़ाते हुए सदन में पहुंचा।’ खरगे ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।सदन में धक्का मुक्की कांड के बाद कांग्रेस की ओर से प्रेस-कॉन्फ्रेंस किया गया. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मीाडिया से बात करते हुए कहा कि ‘कुछ दिन पहले अडानी पर अमेरिका में केस होने का मामला आया, जिस पर पूरे समय बीजेपी ने सदन में चर्चा नहीं होनी दी, फिर अमित शाह ने सदन का बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर पर बयान दिया.
उन्होंने कहा कि हम शुरू से कहते आए हैं कि BJP और RSS की सोच संविधान विरोधी और अंबेडकर के खिलाफ है. उन्होंन आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस के लोग बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान को मिटाना चाहते हैं. राहुल ने कहा कि हमने अमित शाह से इस्तीफा मांगा है. राहुल ने कहा कि हम सदन में अंबेडकर की प्रतिमा से संसद की ओर शांति से जा रहे थे. संसद की सीढ़ियों पर BJP के सांसद खड़े थे, जो हमें अंदर जाने नहीं देते हैं.
मीडिया से बात करने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी हमेशा से अंबेडकर-नेहरू का अपमान किया है. बीजेपी ने देश के इन दो महान नेताओं के खिलाफ केवल झूठ बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अमित शाह अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अंबेडकर पर अमित शाह ने झूठ बोला, गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. खरगे ने कहा कि अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए. खरगे ने कहा कि हम संसद में हर दिन धरना दे रहे थे, लेकिन कभी हिंसा नहीं हुई.
पूरे देश में करेंगे प्रदर्शन
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी मुद्दा भटकाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. खरगे ने कहा कि हम अंदर जाना चाहते थे उन्होंने हमें रोकने की कोशिश की. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने आरोप लगाते हुए कहा कि वो हमारा मजाक उड़ा रहे थे. हम उनके खिलाफ अभियान चलाएंगे. पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
बोले खरगे- अमित शाह का बयान बेहद दुखद
पीसी में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार और विशेष रूप से प्रधान मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में जो बयान दे रहे हैं वह बहुत दुखद है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने तथ्यों को देखे बिना कल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. खरगे ने कहा कि उन्हें जवाहरलाल नेहरू, डॉ. बीआर अंबेडकर को गाली देने से पहले तथ्यों को देखना चाहिए था