कोचिंग सेंटर से चोर ने छात्र की उड़ाई बाइक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग के यमुनागढ़ स्थित एलेन ग्रुप ऑफ आईएएस एकेडमी कोचिंग सेंटर के प्रांगण से एक छात्र की बाइक की चोरी अज्ञात चोर ने बुधवार की सुबह कर ली है। जिसकी बाईक चोरी हुई है,वह छात्र गोपालगंज जिला के माझागढ़ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के रंगलाल चौधरी के पुत्र हरेंद्र चौधरी है। वह कोचिंग कैम्पस में बाइक को खड़ा कर पढ़ने चला गया। तभी अज्ञाक्त चोर ने बाइक की चोरी कर ली है।
पहले चोर ने कई बाईक में अपनी मास्टर की लगाकर बाईक का हैंडल लॉक खोलने की कोशिश की और अंत हरेंद्र चौधरी की बाईक का हैंडल लॉक खोलकर बाईक लेकर चला गया।हालांकि उसकी सारी करतूतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। चोर सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना का अंजाम एक चोर देते नजर आ रहा है।
बाइक चोर मास्टर की से एक बाइक का हैंडल का लॉक तखोलकर चोरी का प्रयास करता नजर आ रहा है। बाइक को स्टार्ट नहीं होने पर दूसरी बाइक का ताला खोलकर स्टार्ट कर बड़हरिया की तरफ लेकर भागता नजर आरहा है। बाइक चोर जीन्स और हरे रंग का टीशर्ट पहना हुआ है।
बाइक मालिक छात्र मांझागढ़ थाना के प्रतापपुर निवासी रंगलाल चौधरी के पुत्र हरेंद्र चौधरी ने बड़हरिया थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के खिलाफ आवेदन दिया है। यमुनागढ़ से कोचिंग संस्थान से कई बार बाइक की चोरी का घटना का अंजाम बाईक चोर दे चुके हैं।
इधर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़े
युवती की हत्या कर शव को चंवर में दफनाया, पुलिस ने शव किया बरामद
छपरा की बेटी शालू कुमारी बनी एसडीएम, बीपीएससी में हासिल किया 12वीं रैंक
मशरक सीएचसी में कार्यरत जीएनएम की पटना में ईलाज के दौरान मौत, शोक सभा आयोजित
शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम पर कितना खर्च कर रही है नीतीश सरकार?
बिहार में हरिहर क्षेत्र का सोनपुर मेला इस बार 32 दिवसीय होगा!
बिहार में भू-माफियाओं ने बेच दी रेलवे की 283 बीघा जमीन,कैसे?
एक दिवसीय सेमीफाइनल खेल में बिक्रमपुर के खिलाड़ियों ने माधवपुर के खिलाड़ियों को दो गोल से पराजित किया