नौतन के बंद घरों से चोरों ने उड़ाई 20 लाख से अधिक की संपत्ति

नौतन के बंद घरों से चोरों ने उड़ाई 20 लाख से अधिक की संपत्ति

 

नौतन के कीलपुर व मराछी गांव में हुई चोरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

घर का दरवाजा तोड़ आभूषण व अन्य सामानों की चोरी

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में चोरों ने दो बंद घरों में लगभग बीस लाख की संपत्ति उड़ाई है। मिली जानकारी के अनुसार कीलपुर व मराछी गांव में चोरों ने बंद घरों से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार कीलपुर गांव निवासी दुर्गेश कुमार दीक्षित का पूरा परिवार अपने रिश्तेदार के यहां गोरखपुर चला गया था। जब उनका परिवार 20 जुलाई को वापस पहुंचा तो घर के सारे दरवाजे टूटे पड़े थे। इस संबंध में पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि चोरों ने घर के सारे कमरों को तोड़कर 10 लाख के आभूषण, नगदी, सामान व कपड़ों की चोरी की है।

 

वहीं मराछी गांव निवासी बालमुकुंद मिश्र को उनके पड़ोसियों द्वारा सूचना मिली कि उनके घर के मुख्य दरवाजे को चोरों ने 22 जुलाई को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीणों को घर की दीवार पर लटकी रस्सी व दीवारों पर पैरों के निशान देख शक पैदा हुआ। इसके बाद जब लोगों ने पाइप के सहारे घर के अंदर देखा तो सभी दरवाजे टूटे पड़े हुए थे। चोरी की घटना की जानकारी ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बालमुकुंद मिश्र को दी।

ग्रामीणों ने बताया कि उनका पूरा परिवार महाराष्ट्र के पुणे में रहता है। चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन महाराष्ट्र से घर के लिए रवाना चल दिए हैं। परिजन के आने पर ही घर से कितनी सम्पत्ति की चोरी हुई है। इसका पता चल सकेगा। पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि दो जगहों पर हुई चोरी की घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। इस घटना में शामिल चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घटना से लोगों के अंदर जंंगल राज के दिन याद आने लगे हैं।

यह भी पढ़े

गोपालगंज: पचास हजार के नामी कुख्यात बदमाश मुन्ना मिश्रा यूपी के बलिया से AK-47 के साथ गिरफ्तार

कोविड टीकाकरण में अनिता दे रहीं हैं महत्वपूर्ण योगदान 

Leave a Reply

error: Content is protected !!