चोरो ने घर में घुस कर चुरा लिए सतर हजार की संपति
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी गौरीशंकर साह घर में अज्ञात चोरों ने 70 हजार से अधिक की संपत्ति चुरा ली। गृह स्वामी गौरी शंकर साह ने बताया कि गांव में उनकी थोड़ी दूर पर दो जगह घर है। एक घर में उनके बेटे और बहू रहतें है और दुसरे घर में पति पत्नी रहते हैं। बेटा बाहर रहता है तथा घर में अकेली बहू रहती थी, बहु गुरुवार को अपने मायके चली गई थी।
शुक्रवार की रात हमलोग उसके घर में ताला लगाकर दुसरे घर में आकर सो गए।सुबह करीब पांच बजे हमलोग जब बेटे के घर पर गए और मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गए तो देखा कि जिस कमरे में बहु रहती थी उस कमरे की झिटकीली टुटी हुई है और ताला लगा हुआ था तथा कमरे के अंदर सामान बिखरा हुआ है।
कमरे के अंदर रखें बक्सा बैग में रखें एक थान सोने का झुमका, एक थान चांदी का पायल,तथा अन्य कीमती कपड़ा लता गायब थे जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपये है।तथा बैग में रखें पांच हजार रुपये नगद भी गायब थे। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने दीवार के सहारे छत पर चढ़कर घर के कमरे के अंदर प्रवेश किए थे तथा अंदर से खिड़की खोलकर भाग गए।
उन्होंने चोरी की सूचना सिसवन थानाध्यक्ष को मोबाइल से दिया।थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि सूचना मिली है एसआई शिवमंगल राम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल किए हैं।अभी तक आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई कि जाएगी।
यह भी पढ़े
- सनातन धर्म ‘शाश्वत कर्तव्यों’ का समूह है- न्यायाधीश,मद्रास HC
- मशरक की खबरें : घोघाड़ी नदी पुल से बाइक सवार युवक नदी में गिरा
- संसद के विशेष सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई,क्यों?
संसद के विशेष सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई,क्यों?
क्यों खतरनाक है ये निपाह वायरस और क्या हैं इसके लक्षण?
निपाह वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर केरल सरकार,क्यों?