चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर उड़ाया लाखों का सामान
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला बड़हरिया थाना क्षेत्र के महमूदपुर मिडिल स्कूल में शुक्रवार की रात्रि में विद्यालय का ताला तोड़कर रखे गए स्मार्ट क्लास के सामानों की चोरी कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिडिल स्कूल के बनाए गए स्मार्ट क्लास के अलमीरा तोड़कर सभी स्मार्ट क्लास संबंधित अभिलेख लाउडस्पीकर और साइंस किट सहित ढाई लाख रुपये की चोरी कर ली है। चोरी की सूचना पाकर बड़हरिया थाना के
एएसआई राजकुमार मिश्र दल बल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली और जांच में जुट गई। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि यहां इस विद्यालय के प्रांगण में नसेड़ी पियक्कड़ ,एस माईकर का अड्डा बन गया है, जिसको लेकर बड़हरिया के मध्य सह उच्च विद्यालय सदरपुर,उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलुआं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरहरपुर, मध्य विद्यालय विद्यालय महमुदपुर सहित दर्जनों विद्यालय में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इधर मिडिल स्कूल में कोई रात्रि प्रहरी की व्यवस्था नहीं है,
जो कि इसकी देखरेख करें। केवल उत्क्रमित हाई स्कूल और हाई स्कूल में इसकी व्यवस्था है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बृझन मांझी ने बताया कि स्मार्ट क्लास संबंधित जो भी अभिलेख एलईडी और साइंस किट थे, अलमीरा तोड़कर निकाल लिया गया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक बृझन मांझी ने विद्यालय से गए सभी सामानों की सूची बनाकर बड़हरिया थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के
लिए आवेदन दिया है। इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने कहा कि आवेदन मिला है। इसकी जांच की जा रही है। जांच करने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।मौके पर शिक्षक ने जयप्रकाश गुप्ता,संघ के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रभात, अध्यक्ष हरेंद्र पंडित विद्यालय के अध्यक्ष हेमंत कुमार शिक्षक शिक्षिका सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
पुलिस ने मारपीट आरोपी को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बहरिया थाना कांड संख्या- 259/22 का नामजद अभियुक्त और बड़हरिया थाना क्षेत्र के मारपीट के आरोपी और शिवधरहाता के छठू सिंह के पुत्र जय प्रकाश सिंह को बड़हरिया थाना एएसआई शैलेश कुमार सिंह ने गिरफतार कर जेल भेज दिया।
जेपी सिंह पर मारपीट का मामला 11.06.22 को मारपीट के मामला दर्ज था, जिसमें भादवि की धारा- 307 लगी हुई है।
यह भी पढ़े
जाति आधारित गणना का प्रथम चरण कार्य सम्पन्न
शनिवार रहा जातीय गणना के प्रथम चरण की गणना की अंतिम तिथि
बाबा ए कॉम अब्दुल कयूम अंसारी की वफात पर दुवा ए नज़र की एक सभा आयोजित
बाराबंकी की खबरें : पर स्वार्थ के लिए मनुष्य को रहना चाहिए सदैव तत्पर : विष्णु शास्त्री
दाउदपुर की खबरें : बसंत-पंचमी एवं गणतंत्र-दिवस को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
चैनपुर ओपी पुलिस वाहन के धक्के से पांच वर्षीय बच्ची हुई घायल
बिहार : अटल पथ पर युवक को पिकअप वैन ने कुचला, घटनास्थल पर गई युवक की जान