रसुलपुर में चोरों ने बीती रात पांच घरों में चोरी की घंटना का अंजाम दिया

रसुलपुर में चोरों ने बीती रात पांच घरों में चोरी की घंटना का अंजाम दिया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, (बिहार):

सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के रसुलपुर में चोरों ने बीती रात पांच घरों में चोरी की घंटना का अंजाम दिया ।जिसमें लाखों के स्वर्ण आभूषण सहित हजारों रूपये नगदी उड़ा लिया । चोरी की यह घटना रसुलपुर स्थित अवकाश प्राप्त कर्नल मनी प्रसाद शर्मा ,राईकबाल राम, असर्फी राम, राजबली राम व अर्जुन साह के घर में हुई है । घटना के संदर्भ में पीड़ित लोगों की माने तो पूजा का दिन था ।

अन्य दिनों की भांति हम सभी सोने चले गये । जहां देर रात्रि चोरों ने छत के रास्ते घर के अन्दर घूसे और बक्से में रखा स्वर्ण आभेषण व नगदी लेकर फरार हो गये । चोरी के दौरान उन सब ने हम सबके चेहरे पर केमिकल का छिड़काव कर दिया दिया ताकि घरवाला बेहोशी का हालत में रहे और आसिनी सः चोरी की घटना अंजाम दे सकें । घर में सोये थे कूछ पता भी नहीं चला और वे सब चोरी कर के चले गये ।

सुबह पहर बच्चों को जगाने पर नीन्द से उठे , पर मन भारी -भारी व नशे जैसा महशूश हो रहा था । घर में देखा तो बक्सा के ताला टूटे पड़े है । सभी समान तितर -बितर पड़ा है । एक बक्सा घर सः कंछ दूरी पर खेत में टूटा पड़ा है । हभ सब के होश उड़ गये । फौरन ही पुलिस को सूचना देने की कोशिश की, पर फोन नहीं लगा ।थाना पहुंच पुलिस को घटना के संदर्भ में बताया । जिसके बाद पुलिस मौक़े पर पहुंच जाच में जुट गई ।

इस चोरी को घटना में कर्नल के भावे रामावती देवी ने एक लिखित सूचने थाना को दी है जिसमें 2.5लाख के स्वर्ण आभूषण व पचास हजार नगदी चोरी की बात बतायी है ।वही राजकली देवी पांच थान गहना एवं 20हजार नगदी ,असर्फी राम चार थान गहना और पांच हजार रूपया , राजबलि राम के चार थान गहना व दस हजार नगदी व अर्जून साह के घर से 24 थान गहना व दो हजार नगदी चोरी की बताई गई है । इस घटना की सूचना पर अमनौर पुलिस घटना स्थल पहुंच जांच में जूट गई है ।

यह भी पढ़े

मुजफ्फरपुर में 5 शातिर बाइक चोर गिरफ्तार:1 हजार से अधिक बाइक की कर चुके हैं चोरी, पांच बाइक भी बरामद

अगर द्वीप दे देती तो देश की संप्रभुता को खतरा होता- शेख हसीना

कारोबारी राजेश सिंह हत्याकांड में फरार अपराधी गिरफ्तार

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!