कर्कटनुमा दुकान की छत तोड़कर चोरों ने उड़ायी 70 हजार रुपये की संपत्ति, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बहुआरा बाजार के डॉ समी बहुआरवी मार्केट स्थित एक कर्कटनुमा मोबाइल दुकान का छप्पर तोड़कर हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ली। यह चोरी की घटना सोमवार की रात की बतायी जाती है। अज्ञात चोरों ने बहुआरा गांव निवासी करीम सफी की हेलो इंडिया नामक मोबाइल दुकान में प्रवेश कर 70 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली।
दुकानदारों ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की तमाम पहलुओं की जानकारी ली। साथ ही, इस दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया।
पुलिस संदिग्ध युवक से पूछताछ कर रही है। इधर मोबाइल दुकान मालिक करीम सफी ने बताया कि वह बहुआरा बाजारा में हेलाे इंडिया नामक माेबाइल की दुकान चलाते हैं। सोमवार की रात में वे अपनी दुकान को बंद कर घर चले गये थे। जब वे मंगलवार की सुबह दुकान पहुंचे तो उनी दुकान के कर्कटनुमा शेड तोड़ दी थी और चोरों ने दुकान से लैपटाप, हैंडफोन मोबाइल,एयरफोन डाटा केबल सहित करीब 70 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली।
चोरी की घटना की खबर मिलते आसपास के दुकानदारों सहित काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। चोरी की घटना को लेकर स्थानीय दुकानदारों मे भय और आक्रोश व्याप्त है। पुलिस संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अभी तक पीड़ित द्वारा थाना में आवेदन कोई नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।