सीवान के दुर्गा मंदिर में चोरी,दान पेटी और माता के गहने लेकर भागे चोर
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, चालक फरार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में मंगलवार की रात मंदिर में चोरी हुई। चोरों ने एक मंदिर में लाखों रुपए की संपत्ति की चोरी की घटना को अंजाम दी है। घटना के बाद बुधवार के दिन करीब 11:00 बजे आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क को बाधित कर हंगामा कर रहे है। अज्ञात चोरों ने दुर्गा माता के हार और दान पेटी से नगद समेत करीब 5 लाख रुपए से अधिक के संपत्ति की चोरी की है।
घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड अड्डा नंबर 2 की है। बताया जा रहा है कि मंदिर में पुजारी रात में नहीं रहते है। जिसका फायदा उठाकर देर रात चोरों ने मंदिर के गेट का ताला काटकर मंदिर में प्रवेश कर गए। उसके बाद माता के गहने और दान पेटी में रखे नगद रुपए को लेकर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी लोगों को सुबह में मिली। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने स्टेशन रोड को जाम कर जमकर हंगामा कर रहे है।
सड़क पर आगजनी कर चोरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे लोगों का कहना है कि पुलिस समय से गलती नहीं कर रही है चोर जब चाहे अपने मंसूबे में कामयाब हो जा रहे है। इंसान की तो बात छोड़ो देवी देवताओं को भी चोर नहीं बख्श रहे है। इधर घटना के बाद मौके पर आक्रोशित लोगों ने बंद पड़े पुलिस चौकी को स्थाई रूप से बनाने और चोरों की गिरफ्तारी की पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे है।
घटना में बताया जाता है कि चोरों ने करीब 5 लाख से अधिक के संपत्ति की चोरी की है। मंदिर के पुजारी का कहना है कि पूरे माह का कलेक्शन दान पेटी में ही बंद था। माता रानी के गहने भी काफी महंगे थे जिसको चोरों ने साफ कर लिया।
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, चालक फरार
सीवान में बुधवार की अहले सुबह करीब 5:30 बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल मौके से फरार हो गया। घटना के बाद युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिसके बाद उसे आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के पुरैना गांव के समीप की है।
घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक की पहचान तरवारा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी 28 वर्षीय मेराज आलम के रूप में हुई है।
दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है कि मेराज आलम अपने घर से सीवान शहर किसी काम के सिलसिले में आ रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचलते हुए मौके से फरार हो गई। घटना के बाद बाइक सवार युवक मौके पर अपने बाइक के साथ काफी देरी तक वैसे ही पड़ा रहा। इसके बाद राहगीरों ने बाइक सवार युवक को भी सड़क पर पड़े देखकर उसे उठाकर आनन-फानन में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जिसके बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं दूसरी तरह व स्थानीय लोगों ने युवक के पॉकेट से मिले प्रमाण पत्र के आधार पर उनके परिजनों को घटना से संबंधित मामले की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित युवक का हाल खबर लिया। वहीं दूसरी तरफ तरवारा थाना की पुलिस को मामले की जानकारी जैसे ही हुई मौके पर पुलिस की गश्ती बल पहुंचकर युवक क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ठंड में कुहासे की वजह से हो रहे हादसे
गौरतलब है कि ठंड में गुवाहाटी की वजह से हादसे बढ़ गए है। केवल सीवान शहर मुख्यालय से केवल चार से पांच एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे है। इसमें सबसे अधिक घटना शाम या सुबह की देखी जा रही है। सड़क पर घने कोहरे होने के बावजूद भी कुछ वाहन चालक संभलने तक का नाम नहीं ले रहे हैं जिसकी वजह से आए दिन हादसा हो रही है।
- यह भी पढ़े……...
- दरौली के कुम्हटी में हुआ भाकपा माले का कैडर कन्वेंशन
- तीन राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान:सभी के नतीजे 2 मार्च को
- माले विधायक सत्यदेव राम ने गरीबों और असहाय लोगों के बीच किया कंबल वितरण