जेनरल स्टोर का ताला काट चोरों ने किया लाखों की चोरी
दुकान में सीएससी और सीएसपी के माध्यम से रुपया निकासी एवं जमा किया जाता था।
श्रीनारद मीडिया,पंकज मिश्राा,अमनौर, सारण (बिहार):
छपरा के अमनौर सोनहो मुख्य पथ एसएच 73 पर खोरीपाकर गोविन्द पेट्रोल पंप के समीप सौरभ डिजिटल कॉमन सर्विस सेंटर एवं जनरल स्टोर के सटर का ताला काटकर रात्रि में चोरों ने 20 हजार नगद समेत लाखों का सामान चोरी कर लिए है।
घटना की जानकारी तब हुआ जब सुबह में सीएससी संचालक दीपक कुमार राय अपने दुकान को खोलने के लिए पहुंचे, तब उन्होंने देखा कि दुकान के सटर का ताला काटकर चोरों ने बगल के झाड़ी में ताला फेंक दिया था। और दुकान के अंदर से इनवर्टर,बैटरी तथा गले में रखे 20 हजार नगद एवं मरफो के साथ लाखों के सामान की चोरी कर ली है।
चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर अमनौर थाना पुलिस पहुंच घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। वही आसपास के दुकानदारों ने बताया की यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी चोर यहां पर कई दुकानों मे चोरी कई घटना को अंजाम दे चुके है l लेकिन अभी तक अमनौर पुलिस इन चोरो को पकड़ने मे कामयाब नहीं हुई है l
लगभग एक पखवाड़े पहले भी यहाँ एक किराना दुकान की ताला काट कर चोरी कर ली गई थी। जिसके बाद भी प्रशासन सुस्त नजर आ रही है l इस तरह से लगातार हो रही चोरी की घटना से आसपास के दुकानदारों मे भय व्याप्त है l
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : पिकअप वैन में 69 कार्टून स्प्रीट के साथ एक गिरफ्तार
बिहार में शुरू हुई ‘बहाली’ की राजनीति,क्यों?
सड़क दुर्घटनाओं में युवा होते हैं सबसे अधिक शिकार,क्यों?
जामो पुलिस ने हत्यारिन मौसी सहित दो किया गिरफ्तार
माधव सिंह निर्विरोध चुने गये जदयू प्रखंड अध्यक्ष सीवान।